Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

नए अभियान से जुड़े मेसी, सेरेना

Published

on

Loading

 

न्यूयार्क| अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल और टेनिस जगत की दो शीर्ष हस्तियां लियोनेल मेसी और सेरेना विलियम्स एक नए अभियान के तहत स्कूल न जा सके करीब 5.8 करोड़ बच्चों को शिक्षित करने के लिए जागरूरकता फैलाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूनीसेफ, एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन और कतर फाउंडेशन के ‘रीच आउट टू एशिया’ संगठन ने संयुक्त रूप से बच्चों की शिक्षा के लिए ‘वन इन इलेवन’ अभियान शुरू किया है।

इस अभियान को बांग्लादेश, इंडोनेशिया और नेपाल में प्राथमिक शिक्षा से वंचित पांच लाख बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है और लक्षित बच्चों के आयुवर्ग के आधार पर इस अभियान का नाम रखा गया है।

अभियान को अन्य देशों में भी प्रसारित करने का उद्देश्य है।

अभियान के प्रचार के लिए बनाए गए फिल्म में मेसी और सेरेना भी हैं और इसे ला लीगा के तहत एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड के बीच रविवार को होने वाले मैच के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।

आयोजकों को इस जागरूकता अभियान के जरिए 1.2 करोड़ से 1.5 करोड़ डॉलर के बीच एकत्रित होने की उम्मीद जताई है। अभियान का आगाज अगले महीने लंदन के सोदेबी में होने वाली कलाकृतियों की निलामी से होगा।

मेसी ने कहा, “मैं इस अभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को अधिकतम संभावित शिक्षा हासिल करने का अधिकार है।”

विलियम्स ने अपने बयान में शिक्षा से वंचित बच्चों की संख्या शून्य तक लाने की इच्चा जाहिर की।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending