मुख्य समाचार
तकनीक के माध्यम से महिलाओं को दी जाएगी कानून की जानकारी: सान्याल
जगदगुरु कृपालु परिषत् को मिला सम्मान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा देने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए बड़े पैमाने पर कम्युनिटी पुलिसिंग को लागू करेगी। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों और कानून की जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला सम्मान प्रकोष्ठ की अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल ने यह जानकारी दी।
सुतापा सान्याल उत्तर प्रदेश महोत्सव के महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिलाओं को सम्मानित किया। जगदगुरु कृपालु परिषत की अध्यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी को महिला शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। परिषत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की पांच हजार बालिकाओं को प्राईमरी से लेकर परास्नातक स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। परिषत् के प्रतिनिधि राम पुरी ने एडीजी सुतापा सान्याल के हाथों सम्मान ग्रहण किया ।
मीडिया से बातचीत में सुतापा सान्याल ने बताया कि महिला सम्मान प्रकोष्ठ शासन की महिला नीतियों को लागू करने के लिए बृहद पैमाने पर कार्य कर रहा है और इसमें आधुनिक तकनीक के सहयोग से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तक भी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाईट के माध्यम से महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकती हैं और उनपर प्रभावी कार्रवाई की जाती है । महिलाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के बारे में जानकारी देने के लिए भी महिला सम्मान प्रकोष्ठ कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से जनसहयोग के द्वारा भी कार्य कर रहा है । साथ ही स्कूलों और कालेजों के छात्रों को भी इस पूरे अभियान में शामिल कर उन्हें जागरुक किया जा रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 1090 सेवा उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला सम्मान प्रकोष्ठ का अंग नहीं है । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी बड़े पैमाने पर पुलिस की वेबसाईट के माध्यम से शिकायतें दर्ज करा रहीं हैं और उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है ।
इससे पूर्व कार्यक्रम में महिला सम्मान प्रकोष्ठ की अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल कर स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर किया । कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य करने के लिए सुतापा सान्याल ने पूर्व डीजीपी ए.एल. बनर्जी की पत्नी श्रीमती मधु बनर्जी समेत समाज के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया । कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक संध्या और कवि सम्मेलन के साथ हुआ ।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी