Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी चुनाव में अब ‘कसाब’ ने किया ब्लास्ट, शाह ने निपटने का दिलाया भरोसा

Published

on

Loading

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के चुनावी महाभारत में स्कैम, कब्रिस्तान-श्मशान और गुजरात के गधे के बाद अब ‘कसाब’ ने भी धमाका कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चौरी-चौरा की चुनावी रैली में कहा कि उप्र को कसाब से मुक्ति चाहिए। शाह ने इसका अर्थ भी बताया और कहा कि ‘क’ से कांग्रेस, ‘स’ से सपा और ‘ब’ से बसपा है।

गौरतलब है कि कसाब मुंबई हमले में शामिल एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकी था, जिसे 2014 में फांसी दे दी गई थी। शाह ने कहा, “सपा और बसपा में दोनों ओर खाई है, इसलिए लोगों के लिए सिर्फ भाजपा का रास्ता खुला है। उत्तर प्रदेश में अध्यादेश लाकर सारे बूचडख़ाने बंद करवा देंगे। हम पूरे राज्य में दूध-पानी की नदियां बहाएंगे।”

उन्होंने कहा कि उप्र को कसाब से मुक्ति चाहिए। शाह ने रैली में जमा भीड़ से पूछा – बताऊं ये कसाब कौन है? उनके इस सवाल पर जनता ने पूरे जोश के साथ हां में जवाब दिया। उसके बाद उन्होंने कसाब का परिचय दिया, “ये कसाब कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी है। यानी ‘क’ मतलब कांग्रेस, ‘स’ मतलब सपा और ‘ब’ मतलब बसपा।”

इसके साथ ही शाह ने अखिलेश के ‘काम बोलता है’ कि नारे पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “अखिलेश ने काम किया है। उन्होंने हत्या के मामले में उप्र को नंबर वन बना दिया।”

दुष्कर्म के मामले में नंबर वन बना दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में शहजादे शब्द का खूब इस्तेमाल हुआ था। अब उप्र चुनाव में भी ये शब्द लौटकर आ गया है। शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा, “शहजादे रोज नए कपड़े पहनकर आ जाते हैं। एक से उसकी मां परेशान है तो दूसरे से उसके पिता। इन दोनों से उप्र परेशान है।”

भाजपा की जीत और अच्छे दिन आएंगे का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा, “11 मार्च को उप्र के अच्छे दिन आएंगे। उस दिन दोपहर एक बजे अखिलेश सरकार समाप्त हो जाएगी। भाजपा की सरकार बन जाएगी। तब अच्छे दिन आएंगे।”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर की रैली में अखिलेश सरकार पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कब्रिस्तान, श्मशान, रमजान, होली और दिवाली जिक्र किया था, जिसके जवाब में अखिलेश ने गुजरात के गधों का प्रसंग जोड़ दिया था। उप्र में तीन चरण के मतदान पूरे हो गए हैं और गुरुवार को चौथे चरण के मतदान होने हैं। आठ मार्च को आखिरी चरण का मतदान होगा है और 11 मार्च को परिणाम आएंगे।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending