Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जम्मू-कश्मीर के हालात से रसूल निराश, किसी और टीम को कर सकते हैं ज्वाइन

Published

on

Loading

कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट खिलाड़ी परवेज रसूल ने कहा है कि अगर उनके प्रदेश के हालात नहीं सुधरते हैं तो वह किसी और टीम से खेलने के बारे में सोच सकते हैं। रसूल ने इसी साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “जब मैं भारतीय टीम के लिए चुना गया था तब मुझे लगा था कि संरचना में बदलाव आएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका। इसके उलट हालात और बदतर हो गए।” रसूल ने 2014 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

उन्होंने कहा, “अब अगर हालात दो-तीन महीनों में नहीं बदलते हैं तो मैं किसी और टीम से खेल सकता हूं। मुझे उम्मीद है बीसीसीआई का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) इस मामले पर गौर करेगी।”

रसूल की कप्तानी वाली जम्मू एवं कश्मीर की टीम सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की टीम से हार गई। झारखंड की कप्तानी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी कर रहे थे।

रसूल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 में धौनी के साथ सातवें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की थी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इस साझेदारी के दौरान धौनी ने क्रिस जॉर्डन पर छक्का मारा था। मैंने उनसे पूछा था कि उन्होंने कैसे इस शॉट को मारने की तैयारी कर ली थी।” उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आपको गेंदबाज के मजबूत पक्ष को देखना पड़ता है और फिर उसके हिसाब से खेलना पड़ता है।”

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending