Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मतगणना के दौरान प्रेक्षक रहेंगे तैनात, वीडियोग्राफी भी होगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आलापुर सीट पर भी मतदान होने के साथ विधानसभा चुनाव का सभी सात चरणों का मतदान संपन्न हो गया। अब प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना 11 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 72 जनपदों में मतगणना एक केंद्र पर हो रही है, जबकि जनपद आजमगढ़, कुशीनगर तथा अमेठी में मतगणना दो केंद्रों पर हो रही है। राजधानी लखनऊ की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगी।

वेंकटेश ने बताया, ‘‘मतगणना सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 187 कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी गई है। मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के अतिरिक्त पीएसी तथा राज्य पुलिस एवं होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं। आयोग द्वारा मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में आयोग के प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं तथा पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम स्तर पर स्थानीय पुलिस, द्वितीय स्तर पर स्टेट आर्म्ड पुलिस तथा तृतीय स्तर पर सीआरपीएफ तैनात किए गए हैं।

मतगणना हाल में संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की आधिकारिक रिकार्डिंग करने के अलावा मीडिया को किसी कैमरे, स्टिल फोटो अथवा वीडियो की अनुमति नहीं है। इसलिए मीडिया और पत्रकारों को मतगणना हॉल के अंदर कैमरा स्टैंड ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ईसीआई पासधारकों को हाथ का कैमरा ले जाने की अनुमति दी जा सकती है।

प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है, जो अपनी टेबल पर मतगणना प्रक्रिया की परिशुद्धता के लिए जिम्मेदार होगा। वेंकटेश ने बताया कि मतगणना हाल में प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना में सर्वप्रथम पोस्टल बैलट पेपर की गिनती की जाएगी, तत्पश्चात ईवीएम की गिनती शुरू होगी।

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending