Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ईवीएम पर विचार के लिए चुनाव आयोग सर्वदलीय बैठक बुलाए : ममता

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की संभावना का मुद्दा उठाते हुए निर्वाचन आयोग से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया।

ममता ने कहा, “मैंने चुनाव आयोग का बयान देखा है जिसमें कहा गया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ का कोई उदाहरण नहीं है। लेकिन, मैंने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का एक बयान देखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।”

ममता ने कहा, “वे (स्वामी) इसे स्वीकार करते हैं या नहीं करते हैं, यह उनके ऊपर है। लेकिन, मेरा मानना है कि निर्वाचन आयोग एक सर्वदलीय बैठक बुला सकता है। उसमें इस पर चर्चा हो सकती है।”

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पक्की करने के लिए ईवीएम को ‘मैनेज’ किया गया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि ईवीएम से पंजाब में छेड़छाड़ की गई थी, जिससे आम आदमी पार्टी के 20-25 फीसदी वोट अकाली दल-भाजपा गठबंधन को स्थानांतरित हो गए। इससे कांग्रेस को सहारा मिल गया।

ममता बनर्जी ने सुब्रमण्यम स्वामी के वीडियो क्लिप को चलाकर दिखाया, जिसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद ने ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावना की बात की है। ममता बनर्जी ने कहा कि वह खुद यह अर्थ नहीं निकाल रही हैं, बल्कि इस मुद्दे पर वह भाजपा के एक सदस्य के बयान का हवाला दे रही हैं।

ममता ने कहा, “उन्होंने कहा कि जापान ईवीएम के लिए एक सॉफ्टवेयर बना रहा है, लेकिन वे इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। यहां तक कि अमेरिका इसका इस्तेमाल नहीं करता। जर्मनी ने हाल में एक अदालत के आदेश के बाद इसका इस्तेमाल बंद कर दिया।”

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending