Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश में जुटा हूं : दिनेश कार्तिक

Published

on

Loading

कोलकाता। अपनी शतकीय पारी के दम पर तमिलनाडु को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक राष्ट्रीय टीम में अपने लिए जगह बनाने की राह ढूंढ रहे हैं।

घरेलू स्तर पर नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे कार्तिक की टीम तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल की टीम को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। कार्तिक यह बात बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि सीमित ओवरों वाले क्रिकेट प्रारूप से महेंद्र सिंह धौनी और टेस्ट क्रिकेट से रिद्धिमान साहा जैसे खिलाडिय़ों को हटा पाना आसान नहीं है।

विकेटकीपर कार्तिक ने इससे पहले, रणजी ट्रॉफी में खेले गए 10 मैचों में 54.15 की औसत से 704 रन बनाए। दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ‘ए’ टीम के लिए उन्होंने तीन मैचों में 211 रन बनाए। इस समय कार्तिक देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ‘ए’ और इंडिया ‘बी’ के खिलाफ तमिलनाडु का नेतृत्व कर रहे हैं।

कार्तिक ने कहा, “मेरे लिए और तमिलनाडु की टीम के लिए यह सत्र अच्छा रहा है। हम देवधर ट्रॉफी में भी अच्छी फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।” राष्ट्रीय टीम के लिए 23 टेस्ट और 71 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय खेलने वाले कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला एकदिवसीय मैच 2014 में खेला था। यह मैच एशिया कप के तहत विराट कोहली की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया था।

कार्तिक ने कहा, “मैं भारतीय टीम में बल्लेबाज की जगह ढूंढ रहा हूं। मैंने रन बनाना जारी रखा है और जब टीम के पास बल्लेबाजों के लिए छह या सात जगह खाली होंगी, मैं तब टीम के लिए योगदान दे सकता हूं।” इंग्लैंड में इस साल जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के बारे में कार्तिक ने कहा, “मैं पिछले कुछ सत्रों से अच्छा खेल रहा हूं और मेरे रन यह साफ दर्शा रहे हैं। मेरा मानना है कि मेरी बल्लेबाजी मुझे राष्ट्रीय टीम में बल्लेबाज के तौर पर जगह दिलाने के लिए पर्याप्त है।”

भारत के लिए कार्तिक ने टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूप में सात अर्धशतक लगाए हैं। मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में रिद्धिमान साहा और सीमित ओवरों के प्रारूप में धौनी जैसे शानदार विकेटकीपर हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में साहा ने भारतीय टीम के लिए 117 रनों की शानदार पारी खेली थी और अच्छी विकेटकीपिंग भी की थी, वहीं धौनी भी सीमित प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ बीती श्रृंखला के दौरान चोटिल साहा के स्थान पर शामिल किए गए गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने भी वापसी के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के 19 वर्षीय बल्लेबाज ऋषभ पंत और झारखंड के ईशान किशन भी भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी श्रृंखला में टीमों के बीच हुए विवादों के बारे में कार्तिक ने किसी प्रकार का बयान देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “यह श्रृंखला बेहद अच्छी है। इस दौरान, दोनों टीमों के लिए समय काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मेरा मानना है कि धर्मशाला में जारी टेस्ट मैच शानदार होगा।”

आस्ट्रेलियाई मीडिया में कप्तान विराट कोहली के सुर्खियों में रहने के बारे में कार्तिक ने चुप्पी साधे रखना ही सही समझा। कार्तिक ने कहा, “मेरे लिए इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी इस वक्त करना सही नहीं होगा। मैंने मैदान पर हुई घटनाओं को न तो देखा और न ही इनके बारे में पढ़ा। मुझे लगता है कि भारत ने काफी अच्छा खेला है और सकारात्मकता का परिचय दिया है।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 10वें संस्करण में कार्तिक को गुजरात लॉयंस की टीम के लिए खेलता देखा जाएगा, जिसका नेतृत्व सुरेश रैना करेंगे।

आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और गुजरात का सामना सात अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस मैच के बारे में कार्तिक ने कहा, “हमारे पास काफी अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिसके कारण टीम के पास कई विकल्प होंगे। टीम संतुलित है और मैं आश्वस्त हूं कि वह अच्छी चुनौती देगी।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending