Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में डीजल प्रति लीटर करीब तीन रुपये महंगा

Published

on

Loading

पटना| बिहार सरकार ने मंगलवार को डीजल पर दी गई दो प्रतिशत कर (टैक्स) छूट वापस ले लिया, जिससे बिहार में डीजल प्रति लीटर करीब तीन रुपये महंगा हो गया। बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव बी़ प्रधान ने बताया कि मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कर छूट वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

उन्होंने बताया कि इससे डीजल की कीमत 55.12 रुपये से बढ़कर 58.14 रुपये हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस निर्णय से राज्य सरकार को प्रति महीने 26 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आय होगी। उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर 2012 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजल पर लागू कर को 18 प्रतिशत से घटाकर 16 प्रतिशत कर दिया था। प्रधान ने बताया कि इसके मंत्रिमंडल की बैठक में 21 प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने चचित फिल्म ‘पीके’ को मनोरंजन कर से मुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending