Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

फ्लिपकार्ट पर एयर कंडीशनर की बिक्री में 100 फीसदी तेजी

Published

on

ऑनलाइन मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट, एयर कंडिशनर्स, एसी, रेफ्रिजरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑनलाइन शॉपिंग

Loading

नई दिल्ली | ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने छोटे उपकरणों की तुलना में बड़े उपकरणों की बिक्री में भारी तेजी दर्ज की है। बड़े उपकरणों जैसे एयर कंडिशनर्स (एसी) और रेफ्रिजरेटर की मांग में सालाना आधार पर इसमें 100 फीसदी तेजी दर्ज की गई है।

ऑनलाइन मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट, एयर कंडिशनर्स, एसी, रेफ्रिजरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑनलाइन शॉपिंग

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि गर्मी का मौसम आते ही उपभोक्ता अपने पसंदीदा एसी और रेफ्रिजरेटरों की खरीद में जुट जाते हैं। इसलिए फ्लिपकार्ट ने कूलिंग डेज के तहत एसी और रेफ्रिजरेटर पर बड़ी छूट की घोषणा की है। तीन दिवसीय कूलिंग डेज 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी। ग्राहक इस अवधि के दौरान सभी क्रेडिट कार्डो के साथ-साथ बजाज फिनसर्व के जरिए नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ ले सकते हैं।

फ्लिपकार्ट के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विभाग के प्रमुख संदीप कारवा ने बताया, “उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों की साल दर साल लगातार वृद्धि हुई है, और हम बड़े उपकरणों की ऑनलाइन शॉपिंग को सबसे सुविधाजनक विकल्प बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। हम गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को सस्ती दरों पर और देश भर के अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending