खेल-कूद
साई प्रणीत ने जीता सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का बैडमिंटन खिताब
प्रणीत ने सिंगापुर ओपन में हमवतन को हरा जीती सीरीज
नई दिल्ली। बी. साई प्रणीत ने सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज जीत ली है। फाइनल में उन्होंने अपने ही देश के किदांबी श्रीकांत को 17-21, 21-17, 21-12 से मात दी।
भारत के दो शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत और साई प्रणीत ने सिंगापुर ओपन के सिंगल्स फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों 24 वर्षीय शटलर पहली बार किसी सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। साई प्रणीत इससे पहले चार बार किदांबी श्रीकांत को हरा चुके थे और एक में ही श्रीकांत जीत पाए थे। 54 मिनट के फाइनल मुकाबले में प्रणीत ने गेम में बाजी मार ली। पहला गेम श्रीकांत ने 19 मिनट में जीता।
भारत के साई प्रणीत ने अपने हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का खिताब अपने नाम कर लिया है। प्रणीत ने उन्हें 17-21, 21-17 और 21-12 से हराया। पुरुषों के एकल मुकाबले में दो भारतीय दिग्गज आमने-सामने थे, इसलिए फाइनल मैच का रोमांच बहुत बढ़
गया था।
सिंगापुर ओपन जीतने वाले पहले भारतीय
प्रणीत इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। प्रणीत के करियर का यह पहला सुपरसीरीज खिताब है।
इससे पहले, किदांबी श्रीकांत और साई प्रणीत ने सेमीफाइनल में आसान जीत दर्जकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। भारत के लिए इस खेल में यह पहला मौका रहा, जब दो भारतीय खिलाड़ी सुपर सीरीज टूर्नामेंट में खिताब के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने थे।
चीन, इंडोनेशिया, डेनमार्क के बाद भारत चौथा ऐसा देश है, जिसके खिलाड़ी किसी सुपर सीरीज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में आमने-सामने रहे।
इससे पहले, दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी श्रीकांत ने दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनीसुका गिंटिंग पर 21-13, 21-14 से जीत दर्जकर अपने करियर में तीसरे सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया।
प्रणीत ने भी पूरे दबदबे के साथ खेलते हुए कोरिया के ली डोंग कियुन को आसानी से 38 मिनट में मात दी। प्रणीत ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। एकतरफा सेमीफाइनल में कोरियाई मास्टर ग्रां प्री गोल्ड के विजेता ली को 21-6 21-8 से हराया। यह पहला मौका रहा, जबकि प्रणीत ने किसी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई। वह जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के भी फाइनल में पहुंचे थे।
खेल-कूद
आईपीएल ऑक्शन 2025 : पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत पर उड़े 27 करोड़ रुपये, बने सबसे महंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली। पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने शायद अपना नया कप्तान भी चुन लिया है। चंद मिनट पहले ही पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जो आईपीएल की सबसे बड़ा बोली का रिकॉर्ड भी था।
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
2016 में फाइनल तक पहुंची अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल में हाथों-हाथ एंट्री दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 2016 से 2022 तक उन्होंने लगातार दिल्ली की ओर से दम दिखाया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 128 उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो उन्होंने 2018 में बनाया था।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक