मुख्य समाचार
गडकरी द्वारा राजमार्गो के पुनर्निर्माण की आधारशिला 19 को
लखनऊ। केन्द्र सरकार नेपाल सीमा से लगी नेपाल-रुधौली और सोनौली-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्गो का पुनर्निर्माण कराएगी। इन दोनों राजमार्गो के पुनर्निर्माण पर 147 करोड़ 28 लाख रुपये व्यय होने का अनुमान है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन राजमार्गो के पुनर्निर्माण की आधारशिला 19 जनवरी को रखेंगे। गडकरी इन कार्यक्रमों के लिए 19 जनवरी को बाराबंकी और फैजाबाद में जबकि 20 जनवरी को सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में रहेंगे।
सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही बाराबंकी से जरवल रोड, जरवल से बहराइच, बहराइच से रुपईडीहा, रुधौली से बस्ती और फैजाबाद-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्गो के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि बाराबंकी से जरवल रोड के 42.46 किलोमीटर राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर 358.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस सड़क योजना को राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जरवल से बहराइच तक करीब 51 किलोमीटर के राजमार्ग के पुनरुद्धार पर 337.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि 54 किलोमीटर बहराइच-रुपईडीहा राजमार्ग पर 437.92 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
सोनौली-गोरखपुर के 82 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर 569.34 करोड़ रुपये व्यय होंगे और नेपाल बार्डर से रुधौली सेकशन के 66 किलोमीटर राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर 551.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सूत्र ने बताया कि 56 किलोमीटर रुधौली से बस्ती राजमार्ग पर 534.93 करोड़ रुपये तथा फैजाबाद से सुलतानपुर राजमार्ग के करीब 47 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर 227.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से चार परियोजनाओं का काम राज्य के लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है जबकि दो का कार्य पीआईयू बस्ती को दिया गया है। इसके लिए निर्माण इकाइयों से अनुबन्ध का कार्य पूरा हो चुका है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी इन परियोजनाओं की आधारशिला अलग-अलग स्थानों बाराबंकी, फैजाबाद, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में रखेंगे।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म8 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद11 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद14 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार