Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी पत्रकारों के लिए आयोजित डिनर छोड़कर चले गए ट्रंप

Published

on

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी मीडिया, पेनसिल्वेनिया, नाराजगी, डिनर पार्टी, ट्रंप

Loading

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी मीडिया से नाराजगी का सिलसिला खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। कार्यकाल के 100वें दिन भी यह बात खासतौर से नजर आई।

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी मीडिया, पेनसिल्वेनिया, नाराजगी, डिनर पार्टी, ट्रंप

दरअसल, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था। ट्रंप ने इसे छोड़कर पेनसिल्वेनिया में कार्यकर्ताओं के बीच जाना पसंद किया।

यह भी पढ़ेभारत से संबंध सुधारने में अमेरिकी प्रयास का स्वागत : पाकिस्तान

बीबीसी के मुताबिक 1981 में रोनाल्ड रीगन के बाद ऐसा करने वाले वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। पेनसिल्वेनिया में ट्रंप ने मीडिया पर तंज कसते हुए अपने कार्यकाल के 100 दिनों को मीडिया की 100 दिन की असफलता से तुलना की।

उन्होंने कहा, व्हाइट हाउस में पत्रकारों की डिनर पार्टी से 200 किलोमीटर दूर आकर वह रोमांचित हैं। इस दौरान ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जुटे पत्रकारों का मजाक भी उड़ाया।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा किया कि 100 दिन के कार्यकाल में उन्होंने बेहतर काम किया। उन्होंने मीडिया में अपनी आलोचना को ‘बिना जानकारी वाले पत्रकारों की ‘झूठी ख़बरें’ बताया।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने काफी चीजें खराब कर दी थीं, लेकिन उन्होंने 100 दिन के कार्यकाल में बेहतर काम किया। नौकरियों को वापस लाने का काम किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘अभी बड़ी लड़ाई होना बाकी है, हम हर मामले में जीत हासिल करेंगे।’

 

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending