मुख्य समाचार
घर में जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेगी दिल्ली
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए पिछले मैच से जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स आज जब अपने घर में गुजरात लायंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें संस्करण में अपना 10वां मैच खेलने उतरेगी, तो उसका लक्ष्य जीत हासिल कर प्ले-ऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखने का होगा। फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली का यह चौथा मैच होगा। इससे पहले मंगलवार को उसने सनराइजर्स को इसी मैदान पर मात दी थी।
दिल्ली ने अपने बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद से मिले 186 रनों के मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया और प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, वहीं गुजरात की टीम लगातार दो हार के बाद आठ टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
दूसरी तरफ गुजरात को अपने पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ करीबी हार मिली। मुंबई के खिलाफ गुजरात को सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी, वहीं पुणे के बेन स्टोक्स ने दूसरे मैच में उसे जीत से दूर रखा।
टीमें (संभावित) :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान, मोहम्मद समी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट।
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाबा जकाती, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रैंडन मैक्लम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नाथू सिंह, तेजस बारोका और इरफान पठान।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में