Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दुनिया के इस शहर में मरने की इजाजत नहीं

Published

on

फरमान, पाबंदी, मौत, मरना, रहस्‍यमयी, शहर, दुनिया

Loading

नई दिल्ली। इस दुनिया में कई रहस्‍यमयी और अ‍बूझ चीजें हैं। जिनके होने के बारे में भी हमें काफी समय बाद पता चलता है। इसी दुनिया में एक सुंदर और छोटा देश है नार्वे, जहां के शहर लॉन्गइयरबेन में अजीबोगरीब फरमान लागू है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां मौत पर पाबंदी लगी है। यानी कि यहां मरना मना है।

फरमान, पाबंदी, मौत, मरना, रहस्‍यमयी, शहर, दुनिया
जी हां, आपको विश्वास न हो, लेकिन यह बात सच है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नॉर्वे के छोटे से शहर लॉन्गइयरबेन में वहां के प्रशासन ने मौत पर पाबंदी लगा रखी है। नार्वे और नॉर्थ पोल के बीच स्थित इस आइसलैंड पर खून जमा देने वाली ठंड पड़ती है। सर्दियों में यहां के तापमान में जिंदगी कांप उठती है और जिंदगी बचाना तक मुश्किल हो जाता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो लगभग 2000 लोगों की आबादी वाले इस शहर में लोगों को मरने की इजाजत नहीं है। मौत पर पांबदी लगाए जाने के बाद से और यहां बीते 70 साल में भी कोई मौत नहीं हुई।

क्‍यों यहां किसी की मौत नहीं होती

जो शरीर पैदा हुआ है, उसे मर ही जाना है। इस सत्‍य को कभी झुठलाया नहीं जा सका है। फि‍र‍ लॉन्गइयरबेन में मौत न होने का क्‍या रहस्‍य है। हम बताते हैं आपको।

एक शोध में यह पाया गया कि साल 1917 में जिस शख्स की मौत इनफ्लुएंजा की वजह से हुई उसके शव में इनफ्लुएंजा के वायरस पड़े मिले थे। बता दें, इनफ्लुएंजा एक विशेष समूह के वायरस के कारण मानव समुदाय में होनेवाला एक संक्रामक रोग है। इस बीमारी में इंसान बुखार की चपेट में आ जाता है और वह बहुत ज्यादा कमजोर हो जाता है। यह बीमारी महामारी के रूप में फैलती है।

बीमारी फैलने का खतरा मंडराने के बाद वहां के प्रशासन ने इस लॉन्गइयरबेन में मरने पर पाबंदी लगा दी। ऐसे में यहां जैसे ही कोई मरने वाला होता है या कोई इमरजेंसी आती है, तो उस व्यक्ति को हेलिकॉप्टर से देश के दूसरे हिस्‍से में ले जाया जाता है, और मरने के बाद वहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है।

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending