ऑटोमोबाइल
Two Wheeler Industry में स्कूटर का राज, Activa का जलवा
गुरुग्राम। टू-व्हीलर इंडस्ट्री के आटोमेटिक सेगमेंट मे ऑटोमेटिक स्कूटर पहले स्थान पर रहा है। ऑटोमेटिक स्कूटर सेगमेंट का दोपहिया वाहन उद्योग में योगदान 35 फीसदी है और इसमें 89 फीसदी योगदान होंडा का है।
होण्डा टू व्हीलर्स इंडिया ने यहां जारी एक बयान में कहा कि अप्रैल 2017 में रिकॉर्ड बिक्री के साथ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड भारतीय दोपहिया उद्योग के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
बयान के अनुसार, ऑटोमेटिक सेगमेन्ट में होंडा की बाजार हिस्सेदारी अब तक के अधिकतम 63 फीसदी आंकड़े पर है। होंडा ने नए बीएस-4 पोर्टफोलियो की बढ़ती मांग के चलते 6.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अपनी स्थिति को सबसे सशक्त बना लिया है। रिकॉर्ड बिक्री के साथ एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन है।
कंपनी ने बयान में कहा कि होंडा टू व्हीलर्स ने अप्रैल 2017 में ऑटोमेटिक स्कूटरों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री (368,550 स्कूटर) दर्ज की है। होंडा स्कूटरों की बिक्री 40 फीसदी की दर से बढ़ी है, जो स्कूटर सेगमेन्ट में 25 फीसदी वृद्धि से कहीं तेज है। इसके अलावा उद्योग जगत में नए ऑटोमेटिक स्कूटरों का 89 फीसदी योगदान अकेले होंडा से आया है।
होंडा मोटरसाइकल की बिक्री एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “आधुनिक प्रौद्योगिकी एवं नवाचार की परंपरा को जारी रखते हुए होंडा ने बीएस-4 युग में प्रवेश किया और होंडा एक्टिवा 125 के साथ इस सेगमेन्ट में एलईडी पॉजिशन लैम्प को लाने वाली पहली कम्पनी बन गई। 2016-17 में एक्टिवा मोटरसाइकिलों से आगे बढक़र भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन ब्रांड बन गया। होंडा स्कूटरीकरण की नई क्रान्ति लाने में अग्रणी है, जिसकी शुरुआत दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में पहले से हो चुकी है।”
बेहतर सडक़ों और कामकाजी महिलाओं की बढ़ती संख्या के साथ भारतीय उपभोक्ता बेहतर माइलेज की किफायती मोटरसाइकिलों के दायरे से बाहर निकल कर सुविधाजनक और यूनिसेक्स ऑटोमेटिक स्कूटर पसंद करने लगे हैं। अप्रैल 2017 के अंत तक इन सेगमेन्ट्स के बीच का अंतराल कम होकर मात्र एक फीसदी पर आ गया है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ