प्रादेशिक
स्वच्छता के अग्रदूतों को योगी ने सम्मान देकर किया अलंकृत
योगी ने सम्मानितों का अनुकरण करने की दी नसीहत
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों लोगों को सम्मानित किया। शुक्रवार को गन्ना संस्थान में आयोजित समारोह में योगी ने स्वच्छता के लिए उत्तर प्रदेश का पहला टोल फ्री नंबर 18008333000 भी जारी कर दिया है।
लखनऊ में नेशनल मीडिया क्लब की ओर से आयोजित स्वच्छता अवार्ड व पत्रकार सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेशनल मीडिया क्लब के अध्यक्ष सचिन अवस्थी के स्वच्छता को लेकर किए गए प्रयासों की जमकर सराहना की।
समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की मीडिया को सकारात्मक होने की आवश्यकता है, नेशनल मीडिया क्लब ने सकारात्मकता का परिचय देते हुए अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित कर मिसाल कायम की है।
योगी ने यह भी कहा कि स्वच्छता के साथ ही देश का विकास का संभव है। उन्होंने पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मीडिया रत्न सम्मान के साथ स्वच्छता सम्मान देने के लिये नेशनल मीडिया क्लब की सराहना की। योगी ने कहा कि सकारात्मक खबरों को प्रमुखता से स्थान दिये जाने पर जोर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का अनुकरण करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने नेशनल मीडिया क्लब के संस्थापक रमेश अवस्थी, अध्यक्ष सचिन अवस्थी, शुभम अवस्थी, सुशील पंडित, प्रवेश चौधरी, सुनील साहू व पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया ।
समारोह में नेशनल मीडिया क्लब ने पत्रकारिता दिवस के अवसर पर 60 वर्ष पूरे कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया । इसके अलावा स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को अलग–अलग वर्गों में भी सम्मानित किया गया।
इससे पहले एन.एम.सी. मीडिया रत्न सम्मान समारोह में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने कहा कि पत्रकारों को वैचारिक शुद्धता के लिए कार्य करना चाहिये ताकि समाज में जहां कहीं भी नकारात्मकता हो समाप्त हो सके ।
बुलंद शहर के निकुंज, नोएडा के दीपक जैन, मार्स ग्रुप के चेयमेन बीन तिवारी, संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के प्रतिनिधि के तौर पे सुश्री अदिति मिश्रा, अस्सी घाट के लिए रत्नेश वर्मा वैराग्य को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे शामिल हुये यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी लोगों को स्वच्छता को अपनाने पर जोर दिया है ।
ये लोग हुए सम्मानित
पूजा स्थलों की श्रेणी में श्रीकृष्ण जन्म स्थल मथुरा के सचिव कपिल शर्मा, लखनऊ के शाही मस्जिद के केयर टेकर रिजवान हैदर, लखनऊ की ही कैथेड्रल के फादर इलियाज रॉड्रिक, आगरा के गुरुका ताल गुरुद्वारा के बाबा प्रीतम सिंह,
रेलवे स्टेशन वर्ग में चारबाग लखनऊ के स्टेशन मास्टर बलजीत सिंह गिल
मेडिकल कॉलेज श्रेणी में लखनऊ मेडीकल कॉलेज के वाइस चांसलर और सीएमएस एसएन शंखवार
सामाजिक संस्था की श्रेणी में मथुरा के उज्जवल वृज के डा राम किशोर अग्रवाल
स्वच्छ स्मारक श्रेणी में ताज महल के लिए आगरा के मेयर इन्द्र जीत आर्य
कालेज श्रेणी में जीएल बजाज संस्थान के चेयरमेन पंकज अग्रवाल
स्कूल श्रेणी में लामाटीर्नियर बॉयज लखनऊ के प्रिसीपल सी मैकफरलैंड
प्राथमिक विद्यालय श्रेणी में इटायला बरेली के हेड मास्टर कपिल मलिक
विवि श्रेणी में गौतमबुद्ध विवि के रजिस्ट्रार मनोज कुमार राय
गांव श्रेणी में बसुडीहा गोरखपुर के सरपंज डिम्पल सिंह और बागपत के पुरा गांव के प्रधान शरण वीर सिंह
सम्मानित पत्रकारों की सूची
1. राजनाथ सिंह सूर्य (लखनऊ)
2. विभांशु दिव्याल (लखनऊ)
3. कमलेश त्रिपाठी ( दिल्ली)
4. डॉ. दिलीप चौबे ( दिल्ली )
5. डॉ. रामनरेश त्रिपाठी (इला.)
6. रमाशंकर श्रीवास्तव ( इलाहाबाद)
7. एस पी सिंह ( इलाबा.)
8. रामदत्त त्रिपाठी ( लखनऊ)
9. हुसैन अफसर ( लखनऊ)
10. प्रमोद तिवारी ( कानपुर)
11. शिवशंकर गोस्वामी ( लखनऊ)
12. भोलानाथ कुशवाहा ( मिर्जापुर)
13. उमाशंकर त्रिपाठी (लखनऊ)
14. राजेंद्र द्विवेदी ( आज वाले )
15. बदरी विशाल ( वाराणसी)
16. नवनीत मिश्र ( लखनऊ)
17. दिनेश श्रीवास्तव ( लखनऊ)
18. रामकृपाल ( दिल्ली)
19. मतांड पुरी ( दिल्ली)
20. सत्यमोहन पांडेय farrukhabad
21. दिलीप शुक्ला (लख.)
22. अनिल शुक्ला (अगरा)
23. वीरेंद्र सेंगर (दिल्ली)
24. अशर्फीलाल (बरेली)
25. सी पी गोयल (मैनपुरी)
26. श्याम कुमार
27. विजय पंकज
28. रवींद्र सिंह
29. खान साहेब
30. अशोक शुक्ला
31. के बक्स
32. सदगुरुशरण
33. सुनील दुबे
34. प्रमोद गोस्वामी पीटीआई
35. सुरेंद्र द्विवेदी एएनआई
37. यदुनंदन लाल गोस्वामी
IANS News
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को किया ढेर, AK-47 और SLR समेत कई हथियार बरामद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए हैं। मारे गए नकसलियों से AK-47 और SLR समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।
यह मुठभेड़ सुकमा जिले के कोराजुगुड़ा, दंतेवाड़ा, नगरम और भंडारपदर इलाकों में जंगलों में हुई। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक कुल 257 नकसलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। 861 नकसलियों को गिरफ्तार किया गया और 789 नकसलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान नकसलियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा थे। सुरक्षा बलों को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। अभी तक बरामद माओवादियों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
टीमों ने इंसास राइफल, एके-47 राइफल और SLR राइफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं। गुरुवार को भी ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया था। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई गोलीबारी में माओवादी ढेर किया गया था।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम