Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भाजपा देगी ममता सरकार को ‘बड़ा’ झटका

Published

on

Loading

कोलकाता। भाजपा ने पिछले कुछ महीनों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कई बार करारा हमला कर चुकीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को ‘बड़ा’ झटका देने की तैयारी कर ली है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बर्दवान में प्रस्तावित सभा से पहले पार्टी ने दावा किया है कि ममता सरकार के मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर की तरह तृणमूल के कई और सांसद व विधायक भाजपा के पाले में आने के लिए कमर कस चुके हैं। शाह की मंगलवार को बर्दवान के खागड़ागढ़ में सभा प्रस्तावित है और इस सभा में ही इन नामों को उजागर करने की संभावना जताई जा रही है।

तृणमूल कांग्रेस का इन दिनों समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। पार्टी के सांसद और दूसरे कई नेता अक्सर पार्टी लाइन के खिलाफ बोलते नजर आ रहा हैं। शारदा घोटाले की जांच और इसमें उसके नेताओं की गिरफ्तारी ने दीदी ममता बनर्जी के लिए मुश्किल की स्थिति पैदा कर दी है। शुक्रवार को ममता ने पार्टी की एक बैठक में कहा कि अब तो उनके भतीजे अभिषेक को भी चोर कहा जाएगा। ममता की इस टिप्पणी से भाजपा को नया हथियार मिल गया। इससे पहले ममता ने जिन-जिन नेताओं को क्लीन चिट दी थी उनमें से ज्यादातर लोग सलाखों के पीछे हैं। पार्टी महासचिव मुकुल राय को भी इसी सप्ताह सीबीआई के सामने पेश होना है।

दूसरी ओर पार्टी नेताओं में भाजपा के प्रति बढ़ते आकर्षण ने तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व की नींद उड़ गई है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को दावा किया था कि तृणमूल के कई विधायक व सांसद पार्टी में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। वैसे, ममता खुद भी समझ गई हैं कि अब उनकी पार्टी में टूट तय है। इसलिए शुक्रवार को निगम चुनावों के मुद्दे पर आयोजित पार्टी की एक बैठक में उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़ना चाहते हैं, वे जा सकते हैं। उनके लिए दरवाजे खुले हैं।

उधर, शारदा घोटाले के मुद्दे पर भाजपा तृणमूल पर दबाव बनाने का कोई मौका नहीं चूक रही है। इसके अलावा पार्टी ने तृणमूल पर राज्य में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है। इसलिए अमित शाह की सभा के लिए उसी इलाके को चुना गया है, जहां पिछले साल अक्तूबर में विस्फोट हुआ था।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending