प्रादेशिक
बीजेपी विधायक पर चढ़ा सत्ता का नशा, ट्रैफिक होमगार्ड को थप्पड़ जड़ा, रायफल भी तानी
लखनऊ। बीजेपी के विधायक पर सत्ता की ऐसी हनक चढ़ी कि वन-वे रोड इस्तेमाल करने से रोकने पर ट्रैफिक होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं, विधायक के गुर्गों ने सिपाही पर रायफल भी तान दी। होमगार्ड संग मारपीट करने वाले विधायक का नाम श्रीराम सोनकर है। वैसे, इस मामले में आईजी रेंज ने एसएसपी से विधायक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया था और सभी को अनुशासन में रहने की सीख दी लेकिन सत्ता के नशे में चूर विधायकों पर इसका कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है। इसका सुबूत तब देखने को मिला जब राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेता श्रीराम सोनकर की दबंगई सामने आई।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक लखनऊ के बापू भवन चौराहे पर मऊ से विधायक श्रीराम सोनकर अपनी हूटर और काली फिल्म लगी गाड़ी से रॉन्ग साइड घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसपर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेमशंकर शाही ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। उन्होंने मेट्रो कार्य का हवाला देते हुए दूसरे रास्ते से जाने को कहा। जिसपर विधायक और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के बीच बहस होने लगी व विधायक ने उन्हें अरदब में लेने की कोशिश की।
इसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेमशंकर ने इस मामले की रिकॉर्डिंग की बात कही। विधायक ने तैश में आकर प्रेमशंकर के साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड अमित सरीन को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं विधायक के गुर्गों ने प्रेमशंकर पर रायफल तान दी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर अपने रूतबे को भारी पड़ता देखने के बाद विधायक श्रीराम रॉंग साइड से ही आगे बढ़ गए। इसका लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें कि आरोपी श्रीराम सोनकर मऊ के मुहम्मदाबाद-गोहना सीट से बीजेपी के विधायक हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज ने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द आरोपी विधायक के खिलाफ एक्शन ले।
प्रादेशिक
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।
80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन
अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
कितने रुपये की पेशन मिलती है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक