Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बीफ के बाद अब मोमोज का नंबर, लगेगा बैन!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मोमोज बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक सडक़ों के किनारे बिकता है, बड़े होटलों से लेकर छोटे स्तर के होटलों में हर जगह दिखता है। लोग इसे चाव से खाना पसंद करते हैं लेकिन बीजेपी के एक नेता मोमोज को तुरंत बैन कराना चाहते है। इसके लिए जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता ने कैम्पेन चला रखा है।

जम्मू-कश्मीर से बीजेपी के विधान परिषद सदस्य रमेश अरोड़ा का कहना है कि मोमोज की वजह से लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं, जिसमें कैंसर भी शामिल है। वो पिछले कुछ महीनों से इस मुद्दे को उठा रहे हैं और चाहते हैं कि कम से कम उनके राज्य में मोमोज बैन होना चाहिए।

भाजपा एमएलसी नेता रमेश अरोड़ा का मानना है कि मोमोज आंतों के कैंसर सहित जीवन को नुकसान पहुंचाने वाली कई बीमारियों का मूल कारण हैं। इसका कारण है मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की मौजूदगी जो मुख्य रूप से एजिनोमोटो के रूप में जानी जाती है, यह खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल होने वाले एक रासायनिक पदार्थ है जो कि स्वाद को बढ़ाने में काम आता है।

बीजेपी नेता के मुताबिक मोमोज शराब और नशीली दवाओं से ज्यादा खतरनाक है। इससे मेमोरी लॉस की समस्या भी हो सकती है। इसलिए इस पर बैन लगना चाहिए।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, अरोड़ा ‘बांग्लादेशी और बर्मीज़ सहित अनेक विदेशियों” से चिंतित है कि वे मोमो बनाने और बेचने के कारोबार में लगे हुए हैं। अपने अभियान को लेकर उन्होंने हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बली भगत से भी मुलाकात की और मोमोज और चीनी स्ट्रीट फूड पर रोक लगाने की मांग की है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending