Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

UP Board Result 2017 : 10वीं में तेजस्‍वी और 12वीं में प्रियांशी बने टॉपर

Published

on

UP Board Result 2017, यूपी बोर्ड, 10वीं, 12वीं, टॉपर

Loading

इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (up board) ने हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएड (12th) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।  इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं में 81.18%  और 12वीं 82.62% छात्र–छात्राओं ने सफलता हासिल की है।  बोर्ड की 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है।

UP Board Result 2017, यूपी बोर्ड, 10वीं, 12वीं, टॉपर

यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जा रहा है। काफी दिनों से बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों छात्रों को इंतजार था। छात्रों का यह इंतजार कुछ ही देर में खत्म हो गया। बोर्ड ने रिजल्ट जारी का करने का समय 12:30 बजे दोपहर का रखा और समय पर ही रिजल्ट जारी कर दिया।

 यह भी पढ़ें : सीएम दरबार में जाने से रोका तो भजन गाने लगे कपिल मिश्रा

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

माता ने बताया एक किस्सा

एक और लोहिया’ किताब में डॉ. सुनील जोगी ने लिखा है कि ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’ और ‘पूत के पैर पालने में ही नजर आ जाते हैं’ नामक कहावतें इनके जीवन के प्रारंभ में ही चरितार्थ हो गईं. मुलायम की माता ने बताया था, ‘मुलायम उस समय बच्चे ही थे. उस समय इनके सुडौल शरीर, मनमोहक रूप और शरीर के शुभ लक्षणों को देखकर गांव में आए एक साधु ने इन्हें अपनी गोद में उठा लिया और भविष्यवाणी की कि यह बालक बड़ा होनहार है. यह आगे चलकर अपने मां-बाप का नाम रोशन करेगा.’ उनके पिता का नाम सुघरसिंह और माता का नाम मूर्ति देवी था. पिता किसान और पशु पालते थे. यही उनकी आजीविका का आधार था.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending