प्रादेशिक
जरा बचके! दिल्ली में जेब काटने वालों में 90 फीसदी लेडीज
नई दिल्ली। देश में एक तरफ महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं वहीं अपराध की दुनिया में भी वो पुरुषों के साथ कदमताल कर रही हैं। इसका खुलासा दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक सनसनीखेज रिपोर्ट में हुआ है। खबर के मुताबिक मेट्रो में जेब काटने के 90 फीसदी मामलों में महिलाएं शामिल हैं।
अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, च्पॉकेटमारी की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर एहतियाती अभियान शुरू किया गया है और इस कार्य में कई दलों को लगाया गया है। दिल्ली मेट्रो में पॉकेटमारी की घटना हर दिन होती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में सीआईएसएफ ने अब तक 373 पॉकेटमारों को पकड़ा हैं, इनमें से 329 महिलाएं हैं।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पॉकेटमारी की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर एहतियाती अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में कई दलों को लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि चोरों को चिन्हित करने और इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए कुछ समय पहले चोरी रोधी दस्ते के जवानों को सादे लिबास में और वर्दी में सभी मार्गों पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा सीआईएसएफ ने जेब कटने के लिहाज से संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों की भी पहचान की है। ये मेट्रो स्टेशन कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, नई दिल्ली, राजीव चौक, हुडा सिटी सेंटर, शहादरा, कीर्ति नगर और तुगलकाबाद हैं।
अफसरों ने बताया कि महिला पॉकेट मार गैंग में काम करते हैं और अधिकतर वह अपने साथ बच्चों को लेकर चलते हैं। जिससे ध्यान बांटा जा सके। एक अफसर ने बताया, ‘लोग बच्चे के साथ सफर कर रही महिला पर शक नहीं करते और इसी का फायदा वे उठाते हैं।’
उत्तर प्रदेश
बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 37 लाख की अफीम बरामद
बरेली। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 500 ग्राम अफीम और एक स्कूटी जब्त की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गनपत और सुमित वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख 50 हजार रुपये है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अफीम को झारखंड से लाकर बरेली में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने अफीम को नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत कर इस अवैध कार्य को करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार