Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्‍मीर में एक घुसपैठिया ढेर, 4 दिन में 14 आतंकवादी मार गिराए  

Published

on

कश्‍मीर, घुसपैठिया, आतंकवादी, नियंत्रण रेखा

Loading

श्रीनगर।जम्मू–कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश के मंसूबे पर एक बार फि‍र पानी फेर दिया है। सेना ने नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकवादी को मार गिराया है।

कश्‍मीर, घुसपैठिया, आतंकवादी, नियंत्रण रेखा

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास एक हथियार बरामद हुआ है। इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है। सेना ने पिछले चार दिनों में घुसपैठ की इस छठवीं कोशिश को नाकाम किया है। इसमें अब तक कुल 14 आतंकवादी मार गिराए गए है।

शुक्रवार को सेना ने कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश विफल करते हुए छह आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से घाटी में चुपके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की आवाजाही को सैनिकों ने देख लिया था। सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा तो इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान छह आतंकवादी मार गिराए गए।

वहीं, रक्षा प्रवक्ता ने गुरुवार को ही बताया था कि सैनिकों ने 24 घंटे के अंदर नियंत्रण रेखा के समीप कई सेक्टरों में सीमा पार से घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशों को विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 7 आतंकवादी मारे गए थे।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending