Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘अच्छी कहानी की बदौलत प्रतिस्पर्धी हो सकती हैं भारतीय एनिमेशन फिल्में’

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिस्को, 16 जून (आईएएनएस)| अमेरिका की 3डी कंप्यूटर-एनिमेटेड कॉमेडी फिल्मों ‘फाइंडिंग’ डोरी और ‘कार्स 3’ में अपने तकनीक का हुनर दिखाने वाले अमित बादकर का कहना है कि वैश्विक विषय के साथ सांस्कृतिक बाधाओं को पार करने वाली एक कहानी भारतीय एनीमेशन उद्योग को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए सशक्त बना सकती है।

कर्नाटर के कारवार शहर के रहने वाले अमित 2010 से पिक्सर एनिमेशन स्टूडियो में इफेक्ट्स टेक्निकल निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।

अमेरिका के एमरविले स्थित पिक्सर एनिमेशन स्टूडियो से अमित ने आईएएनएस को बताया, मैं भारतीय एनीमेशन उद्योग से संपर्क में नहीं हूं, लेकिन मैंने बाहूबली जैसी फिल्में देखी हैं। इसमें एनीमेशन नहीं विजुअल इफेक्टस है। मुझे लगता है कि यहां कामकाज के माहौल की जरूरत है (जहां) लोग दूसरों को बेहतर बनाने में मदद कर सकें।

अमित के अनुसार, एक मजबूत कहानी इस उद्योग को ऊंची उड़ान भरने के लिए पंख देती है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एनिमेशन में सबसे बड़ी चीजों में से एक कहानी है अगर आपके पास ऐसी कहानी है जो विभिन्न संस्कृतियों और लोगों को प्रभावित कर सके, भले ही उसके एनीमेशन की गुणवत्ता अच्छी न हो लेकिन महान कहानी के जरिए आप बहुत सारे लोगों तक पहुंच सकते हैं।

फिक्की-केपीएमजी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय एनिमेशन उद्योग ने 2015 में 13.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ करीब 51.1 अरब का राजस्व एकत्र किया था। 2016 में यह आंकड़ा 16.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59.5 अरब रहा। इसमें यह भी कहा गया है कि स्वदेशी एनिमेटेड फिल्मों सिनेमाघरों तक पहुंचने और उच्च गुणवत्ता की हॉलीवुड एनिमेटेड सामग्री के साथ सीधी प्रतियोगिता के कारण बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हैं।

भारतीय-अमेरिकी पिक्सर कलाकार संजय पटेल, डिज्नी एनिमेशन टीम में तकनीक निर्देशक श्वेता विश्वनाथन, वॉल्ट डिजनी एनिमेशन स्टूडियो की तकनीक निदेशक अवनीत कौर या फिर खुद अमित भारतीय मूल के कई एनीमेशन कलाकार भारत के बजाए पश्चिम में काम करना पसंद करते हैं।

इसके पीछे के कारण पर अमित कहते हैं, इसे देश से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है बल्कि यह सर्वश्रेष्ठ अवसर पर निर्भर करता है। मेरे लिए मैं अगर किसी फिल्म में काम करता हूं तो मुझे पता है कि यह फिल्म वैश्विक तौर पर देखी जाएगी और मुझे यह चीज एक कलाकार के तौर पर उत्साहित करती है।

उन्होंने कहा, आप अपने काम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहेंगे और यह चीज उत्साहित करती है। वह यहां आते हैं और काम करते हैं क्यूंकि उनका काम को वैश्विक तौर पर सराहना मिलेगी।

Continue Reading

मनोरंजन

क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी तीसरी ‘शादी’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। तस्वीरें वायरल करने के साथ ही दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर और 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है। दरअसल, वायरल तस्वीरों में श्वेता तिवारी और विशाल दोनों शादी के जोड़े में नजर आए। दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस को शादी के बाद पहली रसोई परफॉर्म करते हुए देखा गया। इन वायरल शादी की तस्वीरों पर अब विशाल आदित्य सिंह ने खुद रिएक्ट किया है।

क्या बोले विशाल आदित्य सिंह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल आदित्य सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। ऐसी खबरों से हमारे रिश्ते पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।’ विशाल ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो जिस वक्त मैंने इन तस्वीरों को देखा था, मुझे हंसी आ गई। मैं इसके अलावा और कर ही क्या सकता था?’जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं उन्हें मां कहकर बुलाता हूं। हमारा बॉन्ड इतना शानदार और मजबूत है कि ऐसी चीजें मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं। बस ऐसी चीजें देखकर मुझे हंसी आ जाती है।’

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending