Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बेनामी संपत्ति : लालू और उनके परिवारवालों को आयकर का नोटिस

Published

on

राजद प्रमुख, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी, बेनामी संपत्ति

Loading

पटना। एक हजार करोड़ रुपये के बेनामी भूमि सौदों और टैक्‍स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने लालू की पत्नी, पुत्र और पुत्रियों को विभिन्न बेनामी संपत्तियों को जब्त करने का नोटिस भेजा है।

राजद प्रमुख, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी, बेनामी संपत्ति

आयकर विभाग ने लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पुत्री चंदा, रागिनी यादव एवं पुत्री मीसा भारती तथा उनके पति शैलेश कुमार की संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त करने का नोटिस भेजा है।

यह नोटिस बेनामी लेनदेन (प्रतिबंध) कानून की धारा 24(3) के तहत जारी किए गए हैं। विभाग की ओर से यह नोटिस जारी किए जाने के बाद संबंधित संपत्ति की बिक्री या बैंक खातों से किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया जा सकता।

हालांकि विभाग ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है कि कितनी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, लेकिन अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लालू के परिवारीजनों की बेनामी संपत्तियों और परि-संपत्तियों की पहचान कर ली गई है। इसके मद्देनजर लाभार्थियों को बेनामी कानून के तहत विभाग को मिले अधिकार के तहत अस्थायी तौर पर जब्त करने के नोटिस भेजे गए हैं।

विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और पटना में कई अचल संपत्तियों को जब्त किया जाना बताया है। इनमें जमीन, प्लाट और इमारत शामिल है। इन संपत्तियों का बैनामा मूल्य 9.32 करोड़ रुपये है, लेकिन आयकर अधिकारियों की माने तो इनका मौजूदा बाजार मूल्य 170 से 180 करोड़ रुपये है।

पटना के फुलवारी शरीफ में कुल नौ प्लाट जब्त किए गए हैं। इन पर एक मॉल भी बनाया जा रहा है। इस मामले में विभाग ने पिछले महीने देशभर में छापेमारी की थी। बेनामी संपत्ति कानून में लाभार्थी वह व्यक्ति नहीं होता जिसके नाम से संपत्ति खरीदी गई है।

आयकर अधिकारियों के मुताबिक, लालू के पुत्र-पुत्रियों के खिलाफ बेनामी संपत्तियां बनाने के पुख्ता साक्ष्य हैं। इनकी जांच चल रही है।

विभाग ने लालू की पुत्री और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को जुलाई के पहले सप्ताह में जवाब देने का तीसरा मौका दिया है। माना जा रहा है कि दिल्ली के बिजवासन, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सैनिक फार्म, औरंगाबाद और पटना समेत अन्य स्थानों पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा संपत्तियों के मामले में यह कदम विभाग ने उठाया है।

विभाग ने 16 मई को लालू यादव और उनके परिवार के कथित कारोबार से जुड़े दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के 22 ठिकानों पर छापे मारे थे। इसमें कई अहम दस्तावेजों और कम्प्यूटर को जब्त किया गया था।

बता दें कि लालू यादव और उनके परिवार के पास बड़ी तादात में बेनामी संपत्ति होने का आरोप अप्रैल में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लगाया था। तब उन्होंने दावा किया था कि उनके पास इस संबंध में पर्याप्त साक्ष्य भी हैं। इसके बाद आयकर विभाग की ओर से लालू से कथित तौर पर जुड़े 22 ठिकानों पर एनसीआर समेत अन्य स्थानों पर बेनामी संपत्ति मामले में छापेमारी की गई।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending