Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी के नेतृत्व वाले भारत से निपटने में पाकिस्तान नाकाम : डॉन अखबार

Published

on

भारत, मोदी पाकिस्तान, कश्मीर विवाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू एवं कश्मीर

Loading

अमेरिका कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ है तो वार्ता की बात बेमानी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर विवाद पर अमेरिका का भारत के साथ आने का फैसला यह संकेत देता है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले भारत के प्रति अपना दृष्टिकोण स्वीकार करवा पाने में अक्षम साबित हुआ है।

भारत

डॉन ने संपादकीय में कहा, “ऐतिहासिक तौर पर, देशों के बीच विवादों को सुलझाने के लिए अमेरिका, भारत तथा पाकिस्तान को बातचीत के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। लेकिन यदि अमेरिका कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ है तो उस प्रोत्साहन का अब कोई अर्थ नहीं रह गया है।”

समाचार पत्र ने कहा कि यह पाकिस्तान के सामने कुछ खास चुनौतियां पेश करता है, जिसमें यह चुनौती भी शामिल है कि वह जम्मू एवं कश्मीर पर भारत के खिलाफ दुनिया की राय को कैसे अपने पक्ष में करे।

यह भी पढ़ें : अमेरिका के इस कदम से फूट सकता है चीन का गुस्‍सा

डॉन के मुताबिक, जब कश्मीर की बात आती है, तो शायद इस्लामाबाद के दावे की जगह पाकिस्तान का आतंकवाद से भरा इतिहास दुनिया को अधिक दिखाई पड़ती है।

समाचार पत्र के मुताबिक, राज्य में अलगाववादी आंदोलन शुरू होने के 30 वर्षो बाद भारत ने उस विचार को पुन: अपना लिया है कि कश्मीर का दमन किया जा सकता है।

डॉन की यह टिप्पणी खास तौर से अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान स्थित कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के संदर्भ में है।

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending