अन्तर्राष्ट्रीय
रूसी वकील के साथ ट्रंप जूनियर की मुलाकात में 8 लोग शामिल थे
वाशिंगटन, 15 जुलाई (आईएएनएस)| डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एक रूसी वकील के बीच जून 2016 में हुई मुलाकात में कम से कम आठ लोग शामिल थे। इस रूसी वकील के पास कथित तौर पर हिलेरी क्लिंटन के बारे में ‘संवेदनशील जानकारी थी’।
यह खुलासा तब हुआ, जब सोवियत सेना में काम कर चुके रूसी-अमेरिकी लॉबिस्ट रिनत अख्मेत्शिन ने शुक्रवार को ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ से इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप जूनियर और रूसी वकील के बीच नौ जून, 2016 को हुई मुलाकात में वह भी शामिल थे।
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुलाकात में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद और शीर्ष सलाहकार जेयर्ड कुश्नर, पूर्व अभियान प्रमुख पॉल जे. मनाफोर्ट, रूसी वकील नतालिया वेसेलनित्स्यिाका और प्रचारक रॉब गोल्डस्टोन शामिल थे, जिन्होंने मुलाकात की व्यवस्था कराई थी।
एक सूत्र ने सीएनएन को बताया कि उस कमरे में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जिनमें एक अनुवादक और दूसरा उस रूसी परिवार का प्रतिनिधि था, जिसने गोल्डस्टोन से इस मुलाकात की व्यवस्था कराने को कहा था।
हालांकि सूत्र ने इनके नामों का खुलासा नहीं किया है।
अख्मेत्शिन ने शुक्रवार को द वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि उस समय वह न्यूयॉर्क में थे, जब उन्हें वेसेलनित्स्याका का फोन कॉल मिला।
दोनों ने ट्रंप टॉवर के पास एक स्थित एक रेस्तरां में मुलाकात की थी।
अख्मेत्शिन ने कहा कि वेसेलनित्स्याका ने ‘डोनाल्ड जूनियर ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद एक दस्तावेज भी छोड़ा था।’
अखमेत्शिन ने आश्वासन दिया कि सरकारी सेवा से उनका संबंध केवल रूसी सेना में दी गई उनकी दो वर्षो की सेवा तक ही सीमित है, इससे ज्यादा नहीं।
उन्होंने द वॉशिंगटन पोस्ट से कहा, मैने कभी रूसी सरकार के लिए काम नहीं किया। मैने दसियों हजार रूसी युवाओं की तरह केवल एक सैनिक के रूप में ही सेवा की। मुझे अपनी सैन्य सेवा पर गर्व है। मैने कभी भी रूसी सरकार या उसकी किसी एजेंसी के लिए काम नहीं किया। मैं खुफिया अधिकारी नहीं था।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मंगलवार को वेसेलनित्स्याका के साथ अपनी बातचीत से संबंधित कई ईमेल्स जारी की थीं।
हालांकि वेसेलनित्स्यिाका ने ऐसी कोई जानकारी देने की बात से इंकार किया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन6 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल