Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इफको टाउनशिप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

Published

on

Loading

आँवला। पालपोथन नगर स्थित इफको टाउनशिप में 66वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने झंडा फहराया। हजारों लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रगान के स्वर से स्टेडियम परिसर गूंज उठा। इसके बाद परेड का निरीक्षण कर सुरक्षा कर्मियों ने सलामी दी जिसमें इफको विद्यालय के स्काउड-गाइड भी शामिल हुए।  इससे पूर्व के स्टेडियम के परेड ग्राउड पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया।

गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अनिल कुमार माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव की बात है बीते वर्ष आंवला इकाई ने  नए कीर्तिमान बनाए और अब तक के सबसे कम उर्जा खपत के साथ, हमने रिकार्ड यूरिया उत्पादन कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही आंवला इकाई को अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए। DSC_6436

इस मौके पर इकाई प्रमुख ने इफको के प्रंबध निदेशक डा0 उदय शंकर अवस्थी के विजन 2020 की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इकाई प्रमुख ने कहा यह वर्ष ‘अन्तर्राष्ट्रीय मृदा दिवस‘ के तौर पर मनाया जायेगा।  जिसमें ‘स्वस्थ्य जीवन हेतु स्वस्थ्य मिटटी‘ का नारा बुलंद करते हुए ‘भूमि बचाओ अभियान ‘ के माध्यम से इस मिषन को आगे बढाने पर जोर दिया गया।

इस मौके पर श्रीमती नीता माहेश्वरी के नेतृत्व में टिनी टाटस और केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति की झलक दिखने को मिली।
इफको में अपनी 25 वर्ष की उत्कृष्ठ सेवा पूरी करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा सुझाव योजना के तहत 40 कर्मियों को नकद पुरस्कार भी दिये गये।  इफको परिवार की तरफ से लगाये गये मेले में बच्चों और अभिभावकों ने स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया।

इस मौके पर महाप्रबंधक ए के चतुर्वेदी, अतुल गर्ग, रवि अग्निहोत्री, के सी सती, एस के गुप्ता,  सीमा गौड, कैप्टन अरुण सामन्त, कर्नल मारवाह ,समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे आयोजित समारोह में आंवला इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जितेन्द्र कुमार और आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत और महामंत्री रामसिंह भी उपस्थित हुए।

स्टेडियम परिसर की भव्य सजावट, तोरणद्वार पर फूल और विभिन्न रंगों से तैयार अल्पना, रंगोली,और खानपान में लिए लगाये गये स्टाल और तिरंगों से स्टेडियम की सजावट व्यवस्थ्या कार्मिक एंव प्रशासन ए के शुक्ला की देखरेख सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम का संचालन सी बी यादव, एस सी पाडेण्य, अनूप कुमार, हदृष्य माहेश्व री आदि ने किया।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending