प्रादेशिक
कश्मीर मुठभेड़ के शहीदों को श्रद्धांजलि
श्रीनगर | दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले कर्नल एम.एन. राय को सेना ने बुधवार को श्रद्धांजलि दी। उनके सम्मान में यहां बादामी बाग छावनी मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने किया। पुलवामा में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में राय के साथ-साथ हेड कांस्टेबल संजीव सिंह भी शहीद हो गए। सेना ने शहीद पुलिसकर्मी को भी श्रद्धांजलि दी।
इस मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो स्थानीय आतंकवादी भी मारे गए। जीओसी साहा ने कहा, “वे कल (मंगलवार) त्राल में साहसिक अभियान के दौरान शहीद हो गए। इन दो वीरों के इस सर्वोच्च बलिदान ने जम्मू एवं कश्मीर की सुरक्षा विरोधी ताकतों से लड़ने के हमारे संकल्प को और बल दिया है।” उन्होंने कहा कि कर्नल राय (39) ने हमेशा अपने सैनिकों का नेतृत्व किया। साहा ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक के पिता व भाई ने कर्नल राय से संपर्क कर उनके समक्ष आत्मसमर्पण करने की बात कही। राय जब उनसे बात कर रहे थे, उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा, “मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आबिद अहमद खान व शिराज अहमद डार के रूप में हुई है।” जीओसी ने कहा कि कर्नल राय बहादुर थे और उनमें अपने कर्तव्य को लेकर जुनून था। उन्हें इस गणतंत्र दिवस पर उनकी वीरता के लिए युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां व पांच साल का बेटा है।
प्रादेशिक
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।
80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन
अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
कितने रुपये की पेशन मिलती है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका