खेल-कूद
आईएसएल के लिए नीलामी रविवार को, 200 भारतीय खिलाड़ियों की लगेगी बोली
मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी 2017-18 संस्करण के ड्रॉफ्ट में 200 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस संस्करण से आईएसएल 10 टीमों की लीग होगी। जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी आगामी संस्करण से लीग में पदार्पण करेंगी।
आईएसएल के नियम के मुताबिक, एक टीम कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। 18 खिलाड़ियों में से दो अंडर-21 खिलाड़ियों को चुनना जरूरी है।
आईएसएल के नियम के मुताबिक, एक क्लब पिछले संस्करण की टीम में से अधिकतम दो खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकता है। इसके अतिरिक्त क्लब अंडर-21 के तीन खिलाड़ियों को भी अपने साथ बनाए रख सकता है।
नौ में से आठ टीमों ने 22 घरेलू खिलाड़ियों को रखते हुए खिलाड़ियों को बनाए रखने के नियम का अधिकतम उपयोग कर लिया है जबकि दिल्ली डायनामोज इस संस्करण में नए तरीके से शुरुआत करना चाहती है।
जमेशदपुर एफसी को नई टीम होने के नाते पहले और दूसरे राउंड की नीलामी में पहला खिलाड़ी चुनने का मौका मिलेगा। दिल्ली पहले राउंड में अपने अधिकार की उपयोग करने वाला दूसरा क्लब होगा।
एफसी पुणे सिटी ने सिर्फ एक खिलाड़ी को ही अपने साथ बनाए रखा है। वह इन दोनों क्लबों के साथ दूसरे राउंड में जुड़ेगी। चेन्नयन एफसी को छोड़कर बाकी के छह क्लब तीसरे राउंड से ड्राफ्ट में कदम रखेंगे। चेन्नयन की टीम चौथे राउंड में शिरकत करेगी।
चेन्नयन ने जैरी लालरिनजुआला को अपने साथ बनाए रखा है। वहीं उसने अंडर-21 के दो और खिलाड़ियों को भी अपने साथ ही रखा है, इसलिए वह पहले तीन राउंड में हिस्सा नहीं लेगी।
ड्राफ्ट 15 राउंड तक चलेगा। शनिवार शाम को होने वाले ड्रॉ के मुताबिक ही ड्रॉफ्ट में क्लबों का क्रम तय होगा।
क्लब ने जिन खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा :
एटलेटिको दे कोलकाता : देबजीत मजूमदार, प्रबीर दास।
बेंगलुरू एफसी: सुनील छेत्री, उदांता सिंह, निशु कुमार, मालसाव्मजुआला।
चेन्नयन एफसी : जेजे लालफेख्लुआ, करणजीत सिंह, जैरी लालरिनजुआला, अनिरुद्ध थापा।
एफसी गोवा : लक्ष्मीकांत काट्टीमानी, मंदार राव देसाई।
एफसी पुणे सिटी : विशाल कैथ, अशिके कुरुनियान।
केरला ब्लास्टर्स : सीके. वीनिथ, संदेश झिंगान, प्रशांत कारुथाडाकुनी।
मुंबई सिटी: अमरिंदर सिंह, सेहनाज सिंह, राकेश ओरम।
नार्थईस्ट युनाइटेड : रावलिन बोर्जेस, टीपी रेहेनेश।
खेल-कूद
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
पर्थ। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.
यशस्वी ने दिया स्टार्क को जवाब
प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.
JAISWAL TO STARC:
“It’s coming too slow” 😄🔥 pic.twitter.com/MXziersdUP
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत