Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ममता की लोकप्रियता से भाजपा को हो रही जलन : तृणमूल

Published

on

Loading

कोलकाता, 22 जुलाई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था चटर्जी ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। बंगाल के शिक्षा मंत्री चटर्जी ने कहा, ममता बनर्जी की लोकप्रियता और उनके आकर्षण से जलन और हीनभावना के चलते वे ऐसा कह रहे हैं। वे कुछ ही समय पहले यहां आए हैं, केले की पत्तियों पर खाना खाते हैं, पांच सितारा होटलों में रात्रिभोज करते हैं, अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और चले जाते हैं।

चटर्जी ने कहा, यहां तक कि भारत में मोदी की भी इतनी लोकप्रियता नहीं है। इसलिए वे हीनभावना से ग्रस्त हैं।

उन्होंने कहा, चूंकि सारा काम खुद मोदी कर रहे हैं, इसलिए केंद्रीय मंत्रियों के पास कोई काम नहीं है। वे बस इधर-उधर घूम रहे हैं, अला-फलां समारोहों में हिस्सा ले रहे हैं। वे जनता की समस्या को समझने की कोशिश नहीं कर रहे।

गौरतलब है कि शनिवार को ही केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ममता, मोदी को सत्ता से बेदखल करने का दिवास्वप्न देख रही हैं, जो पूरा नहीं हो सकेगा।

जावड़ेकर के आरोपों का जवाब देते हुए चटर्जी ने कहा, उन्हें इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता। 90 के दशक में धार्मिक हिंसा के दौरान मदर टेरेसा के साथ सड़कों पर कौन दौड़ रहा था? वे सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। आपके सहायक इस सांप्रदायिक हिंसा के जरिए बंगाल को विभाजित करना चाहते हैं। जावड़ेकर ने जो कुछ कहा वह बकवास है और उसका सच्चाई से कोई नाता नहीं है।

भाजपा पर देश की शिक्षा व्यवस्था के ‘भगवाकरण’ का आरोप लगाते हुए चटर्जी ने केंद्र द्वारा राज्यों की सहमति लिए बगैर नीतियां थोपने की निंदा की।

उन्होंने कहा, शिक्षा और हर दूसरे संस्थानों के भगवाकरण की कोशिशें की जा रही हैं। वे हर जगह अपने आदमी बिठा रहे हैं। बुरी शिक्षा देना उनकी आदत में है। उनसे हम और उम्मीद भी क्या कर सकते हैं। उन्होंने लोकसभा में विधेयक पेश करने से पहले हमसे संपर्क तक नहीं किया। वे पास-फेल नीति को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं।

चटर्जी ने जावड़ेकर के उस दावे को भी खारिज किया, जिसमें जावड़ेकर ने कहा है कि बंगाल में लोग लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं।

चटर्जी ने कहा, जावड़ेकर को बंगाल की स्थिति में बारे में जरा भी अक्ल नहीं है। वह संख्या के बारे में बात कर रहे हैं..बंगाल में हमें भाजपा में सिर्फ चार लोग नजर आते हैं। वे रुपये लेकर झंडे बेच रहे हैं। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए। देश में किसी अन्य राजनीतिक दल ने इतना झूठ और अफवाह नहीं फैलाई।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending