अन्तर्राष्ट्रीय
म्यांमार सेना बाल सैनिकों की भर्ती रोकने को प्रतिबद्ध
यंगून| म्यांमार की सेना में बच्चों की भर्ती रोकी जाएगी। सेना ने इस बारे में एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में सेना ने 42 बाल सैनिकों को सेवा मुक्त कर दिया, जिसके बाद वे अपने परिवार के बीच लौट गए हैं। बीते एक साल में सेना से कुल 418 बाल सैनिकों को मुक्त किया जा चुका है।
जून 2012 से लेकर अब तक 595 बाल सैनिकों को सेवामुक्त किया जा चुका है, जिनमें से 70 फीसदी को पिछले 12 महीनों के दौरान सेवामुक्त किया गया।
सामाजिक कल्याण राहत एवं पुनर्वास मंत्रालय सेवामुक्त किए गए बच्चों को शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा आय संबंधी गतिविधियों के लिए तत्काल सहायता प्रदान कर रहा है।
म्यांमार में यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा यूएन कंट्री टास्क फोर्स ऑन मॉनिटरिंग एंड रिपोर्टिग (सीटीएफएमआर) के उपाध्यक्ष बटरड्र बेनवेल ने कहा कि म्यांमार में चल रहे संघर्ष का बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए उन्हें किसी भी तरह के उत्पीड़न से बचाने के लिए इस तरह के प्रभावी प्रयासों का जारी रहना जरूरी है।
बच्चों को सैन्य सेवा में जाने से रोकने के लिए म्यांमार ने साल 2012 में सीटीएफएमआर के साथ 18 महीने की एक कार्य योजना पर हस्ताक्षर किया था, जिसे दिसंबर 2013 में अतिरिक्त छह महीने के लिए बढ़ाया गया।
नाबालिगों को सेना में भर्ती से रोकने के लिए देश ने जनवरी 2005 में एक कमेटी का गठन किया।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन21 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट