Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रेलवे का खाना बाप रे बाप! बिरयानी में निकली छिपकली

Published

on

रेलवे ट्रेन, पूर्वा एक्सप्रेस, खाने में छिपकली

Loading

नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली से कोलकाता जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में एक यात्री के खाने में छिपकली मिली। इसके बाद यात्री ने  ट्वीटर पर सुरेश मंत्री को टैग कर खाने की फोटो डाली। खबरों के मुताबिक यात्री ने खाने में वेज बिरयानी ऑर्डर की थी।

इसके बाद रेलवे ने इस घटना के बाद 48 घंटे का नोटिस दिया था, जिसके बाद पूर्वा एक्सप्रेस के केटरिंग कान्ट्रेक्ट से बर्खास्त कर दिया गया। 2016 में इनपर 10 लाख का जुर्माना लगा था और 2017 में 7.5 लाख रुपये का जिसके बाद अब बर्खास्त कर दिया गया है।

इसके बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस मामले पर लोकसभा में बयान दिया कि दोषी ठेकेदार को हटा दिया गया है। जल्द ही सरकार रेलवे के लिए नई कैटरिंग पॉलिसी लाएगी।रेलवे ट्रेन, पूर्वा एक्सप्रेस, खाने में छिपकली

बता दें कि नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि रेलवे स्टेशनों पर जो खाने-पीने की चीजें परोसी जा रही हैं, वो इंसानी इस्तेमाल के लायक ही नहीं हैं।

साथ ही  ट्रेनों और स्टेशनों  पर परोसी जा रही चीजें प्रदूषित हैं। डिब्बाबंद और बोतलबंद चीजों को एक्सपायरी डेट के बावजूद बेचा जा रहा है।

सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि ठेके बांटने के दौरान भी घोटाला किया गया। जांच में यह भी पाया गया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा।

इसके अलावा ट्रेन में बिक रही चीजों के बिल न दिए जाने और फूड क्वॉलिटी में कई तरह की खामियों की भी शिकायतें हैं।

सीएजी और रेलवे की ज्वाइंट टीम ने 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों का मुआयना करने के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया है।

कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रेल में यात्रियों को दी जा रही खाद्य वस्तुओं के संबंध में ठेकेदारों ने कीमतों के साथ समझौता किया और गुणवत्ता मानकों पर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को  भारतीय रेलवे की कैटरिंग सर्विस पर कैग की ऑडिट रिपोर्ट संसद में रखी जानी है।

 

 

 

 

 

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending