Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छग : नक्सली शहीदी सप्ताह को लेकर बढ़ाई गई राहुल की सुरक्षा

Published

on

Loading

जगदलपुर, 27 जुलाई (आईएएनएस/वीएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से बस्तर के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उसी दिन से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह भी शुरू हो रहा है। ऐसे में राहुल गांधी की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया, इसके लिए दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। वहीं दिल्ली से जैमर स्क्वॉड मंगवाया जा रहा है। स्कॉट वाहन भी तैनात रहेगा। मल्टी लेयर सिक्यूरिटी सहित पीएचक्यू से दर्जनभर राजपत्रित अधिकारियों को सुरक्षा की कमान संभालने के लिए तैनात किया गया है। वहीं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के एएसपी स्तर के अधिकारियों ने बुधवार को सभास्थल एवं प्रस्तावित समारोह स्थलों का बीडीएस से सर्चिग करवाया।

मोनिका ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की सुरक्षा के लिए एसपीजी के आधे दर्जन अधिकारी व कमांडो पहले से ही पहुंच चुके हैं। वहीं आधिकारिक स्तर पर एसपीजी व पुलिस के बीच बैठक भी हुई है, जिसमें सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई है।

राहुल गांधी 28 जुलाई की शाम यहां पहुंचेंगे। वे दो दिन स्थानीय सर्किट हाउस में ठहरेंगे। इस दौरान गणपति होटल व वीर सावरकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद मारकेल में आयोजित सभा में भाग लेंगे।

अधिकारियों ने बताया, राहुल की सुरक्षा के लिए मल्टीलेयर सिक्युरिटी की व्यवस्था होगी। प्रथम घेरा एसपीजी कमांडोज का रहेगा। इसके बाद डीआरजी व जिला बल के जवान तैनात रहेंगे। वहीं अन्य आयोजन स्थलों में भी एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात रहेगा।

बताया जा रहा है कि राहुल की सुरक्षा में तैनात जिला बल व सीआरपीएफ के जवानों को पूर्व में वीआईपी सुरक्षा की विधिवत ट्रेनिंग दी गई है। राहुल के सुरक्षा प्रोटोकाल के अनुसार दिल्ली से दो विशेष वाहनें मंगवाई गई है। इनमें से एक स्कॉट वाहन व दूसरा जैमर स्कवॉड वाहन शामिल होगा। उनकी मौजूदगी के 100 मीटर दायरे तक मोबाइल कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी।

उनके प्रवास के दो दिन पूर्व ही एसपीजी के साथ आए बीडीएस द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर सघन सर्चिग की गई। साथ ही एएसपी स्तर के अफसर द्वारा सभास्थल का मुआयना भी किया गया है। एसपीजी ने एनएसयूआई की बैठक के दौरान भोजन एवं कुछ अन्य कार्यक्रमों को सुरक्षा कारणों से स्थगित करवा दिया है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending