Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुकुल रॉय से सीबाआई ने पूछताछ की

Published

on

Loading

कोलकाता| तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय से केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को शारदा चिट फंड मामले में तकरीबन साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद मुकुल रॉय ने कहा कि वह चाहते हैं कि सच्चाई सबके सामने आए और जांच सही दिशा में चले। दोपहर में सीबीआई के दफ्तर से बाहर आने के बाद रॉय ने कहा, “सच्चाई सामने आने दीजिए। मामले की जांच सही दिशा में चले।”

पूर्व रेलमंत्री ने वादा किया कि सीबीआई जब भी उन्हें बुलाएगी वे जांच एजेंसी के दफ्तर आएंगे और जांचकर्ताओं से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने जांच एजेंसी से सच सामने लाने के लिए कहा है। अगर उन्हें जरूरत पड़ती है तो वे मुझे किसी भी समय बुला सकते हैं और मुझसे बात कर सकते हैं।” रॉय ने दोहराया है कि शुरू से ही वह कह रहे हैं कि वह जांच में शामिल होने के लिए और सीबीआई को सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “पहले दिन से मैं कह रहा हूं कि मामले की जांच कर रही एजेंसी मुझे जब भी बुलाएगी, मैं जांच में शामिल हो जाऊंगा और सहयोग करूंगा।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending