Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर में लश्‍कर का टॉप कमांडर अबु दुजान ढेर,करता था जमकर अय्याशी

Published

on

लश्‍कर, अबु दुजान, टॉप कमांडर अबु दुजान, कश्मीर, आतंकवादी

Loading

श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवादियों के सफाये के लिए चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। घाटी में आतंक के पर्याय बन चुके लश्कर कमांडर अबु दुजाना को पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।

सुरक्षाबलों के मुताबिक, दुजाना कश्मीर घाटी में आतंकवादी वारदात के अलावा वहां जमकर अय्याशी भी करता था। वह किसी भी कश्मीरी के घर में घुस जाता था। उनकी मां-बहन के साथ शर्मनाक हरकतें करता था। अब उसकी मौत से घाटी में सुकून की लहर दौड़ गई है।

अबु दुजाना के साथ ही उसका एक साथी आतंकवादी आरिफ ललहारी भी मारा गया है। पिछले दो साल से भारतीय सेना कश्मीर घाटी से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ अभियान चला रही है। ‘ऑपरेशन ऑलआउट’  के तहत आतंकवादियों की एक लिस्ट बनाई गई है।

इसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर उन्हें ढेर किया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत करीब 106 से अधिक आतंकवादियों को मारा जा चुका है।

इसमें लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख आतंकवादी शामिल हैं। हिज़्बुल मुजाहिदीन के बुरहान वानी, खालिद, सबज़ार अहमद बट, फैजान मुजफ्फर, आबिद खान नाम शामिल है।

लश्कर-ए-तैयबा के अबू कासिम, जुनैद मट्टू, बशरत अहमद शेख, ऐजाज अहमद मीर है। अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था।

जानकारी के मुताबिक दुजाना का एक मोबाइल फोन सुरक्षा बलों के हाथ लगा है। वो मोबाइल पिछली मुठभेड़ के दौरान छूट गया था। उस आईफोन में दुजाना के ठिकानों और साथियों का सुराग था।

सुरक्षा बलों ने दुजाना के साथी आतंकवादियों का पीछा किया। फोन से दुजाना के मुवमेंट को ट्रेस करने में उन्हें मदद मिली। उसे घेरकर उसके घर में आग लगा दी गई।

इस तरह एक हैवान का काम तमाम कर दिया गया। 2010 में लश्कर में शामिल दुजाना ने पीओके के कैंपों में आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी। 2015 में दुजाना लश्कर का कमांडर बना था।

पुलिस ने ट्वीट किया, “पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि।” पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टीस्तान क्षेत्र का रहने वाला दुजाना भारतीय सुरक्षा बलों पर किए गए कई हमलों के लिए जिम्मेदार था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अबु दुजाना और लालिहारी का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है और दक्षिण कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ी क्षति है।”

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के करीब तीन बजे गांव को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटनास्थल पर दो आतंकवादियों के शव बरामद होने और उनके शवों की पहचान होने के बाद अभियान समाप्त हो गया।”

मुठभेड़ में गांव के दो घरों को भी क्षति पहुंची है। इसी बीच, दुजाना की मौत की खबर फैलने के बाद सुरक्षा बलों और पत्थरबाजों के बीच झड़पें शुरू हो गईं।

गोलियों से घायल हुए तीन प्रदर्शनकारियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है और कई अन्य पेलेट गन से घायल हुए हैं।

प्रशासन ने दक्षिणी कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। साथ ही जम्मू क्षेत्र के बनिहाल शहर और कश्मीर घाटी के बारामूला के बीच रेल सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

 

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending