अन्तर्राष्ट्रीय
म्यांमार : स्वाइन फ्लू से अब तक 12 मरे
यांगून, 1 अगस्त (आईएएनएस)| म्यामांर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है और सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के चलते अभी भी 200 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार समाचार पत्र के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यांगून शहर के बच्चों के अस्पताल में भर्ती दो और मरीजों की मौत होने की पुष्टि की है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सांस लेने में दिक्कत के चलते 210 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, जिनमें से 62 लोगों के इस बीमारी के संपर्क में आने की पुष्टि हुई है।
मंत्रालय ने बीमारी फैलने की स्थिति की रिपोर्ट पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को भेजी थी और वैक्सीन, दवाइयों और उपकरणों की आपूर्ति करने संबंधी सहायता मांगी थी।
प्रशासन ने नागरिकों से वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा है, जिसमें भारी भीड़ से बचने, नियमित रूप से हाथ धुलना, इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिखाई देने पर और इसके दो दिन में ठीक नहीं होने पर चिकित्सक से सलाह लेना शामिल है।
साल 2009 में वैश्विक महामारी के बाद से म्यांमार में स्वाइन फ्लू का मामला नहीं दर्ज हुआ था, जिस दौरान देश के दर्जनों नागरिक संक्रमित हुए थे।
पिछले हफ्ते प्रशासन ने एच7एन9 (बर्ड फ्लू) के फैलने की खबर दी थी, जून में दावेई शहर में इससे संक्रमित की पहचान की गई थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म11 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल