Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बार्सिलोना हमले के बाद स्पेन पुलिस ने दूसरे हमले के प्रयास को रोका

Published

on

Loading

मैड्रिड, 18 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बार्सिलोना में हुए हमले के बाद कैमब्रिल्स में इस तरह के दूसरे हमले के प्रयास को विफल करते हुए पांच लोगों को मार गिराया। बार्सिलोना में गुरुवार को तेज रफ्तार वैन ने भीड़ को कुचल दिया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

बीबीसी ने कैटालन आपातकाल सेवा के हवाले से बताया कि कैमब्रिल्स में शुक्रवार को एक शख्स ने कार कुछ लोगों पर चढ़ा दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित सात लोग घायल हो गए।

स्पेन की मीडिया के मुताबिक, इस दौरान वाहन पलट गया और जैसे ही हमलावरों ने कार से निकलना चाहा, पुलिस ने तुरंत उन पर गोली चला दी। इन लोगों ने विस्फोटक पेटी बांधी हुई थी।

पुलिस का कहना है कि कैमब्रिल्स में स्थिति अब नियंत्रण में है।

गौरतलब है कि कैमब्रिल्स की यह घटना गुरुवार दोपहर को बार्सिलोना के लास रैमब्लास में हुई घटना के कुछ ही घंटों बाद हुई। लास रैमब्लास में भीड़ को कुचलने वाले वैन का चालक अब भी फरार है।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लास रैमब्लास में हुई हमले की जिम्मेदारी ली है।

प्रशासन अब बार्सिलोना और कैमब्रिल्स हमलों को बुधवार शाम अल्कनार शहर के एक घर में हुए विस्फोट से जोड़कर देख रहा है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी।

बीबीसी के मुताबिक, अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने ड्रिस उबाकिर नाम के एक शख्स का फोटो जारी किया है, जिसके दस्तावेजों का इस्तेमाल हमले में शामिल वैन को किराये पर लेने के लिए किया गया था।

ताजा रिपोर्टों के मुताबिक, इस संबंध में गिरफ्तार किए गए 20 साल के मोरक्को मूल के शख्स ने पुलिस को बताया कि वह इस हमले में शामिल नहीं है और उसके दस्तावेज चोरी हुए।

सीएनएन के मुताबिक, लास रैमब्लास हमले में घायलों में चार आस्ट्रेलिया के और एक हांगकांग का नागरिक है।

बेल्जियम ने पुष्टि की है कि मरने वालों 13 लोगों में से एक बेल्जियम का नागरिक है।

इस बीच स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय बार्सिलोना पहुंचे और उन्होंने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया।

उन्होंने इस हमले को ‘जिहादी आतंकवाद’ बताया।

बार्सिलोना के समर्थन में न्यूयॉर्क में विश्व व्यापार केंद्र की इमारत को स्पेन के झंडे के रंगों में रंगा गया, जबकि पेरिस में एफिल टावर में बत्ती गुल कर दी गई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, अमेरिका स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है और स्पेन की मदद के लिए हरसंभव मदद करेगा। मजबूत और सख्त बनें। हम आपसे प्यार करते हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि बार्सिलोना में हुआ हमला बर्बर और नागरिकों के खिलाफ किया गया क्रूर अपराध था।

फेसबुक ने भी सेफ्टी चेक तंत्र एक्टिव कर दिया है, जिससे बार्सिलोना और कैम्ब्रिल के नागरिक खुद को सुरक्षित चिन्हित कर सकते हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्वी युगांडा में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, 40 घर नष्ट

Published

on

Loading

पूर्वी युगांडा। पूर्वी युगांडा में भूस्खलन के कारण छह गांवों में 40 घर नष्ट हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. राहत अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. युगांडा रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि 13 शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 30 तक हो सकती है. बुधवार रात भारी बारिश के चलते पर्वतीय जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकोंकी संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है। बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ी जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ। यह जिला राजधानी कंपाला से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में है। हालात बेहद भयावह नजर आ रहे हैं।

Continue Reading

Trending