नेशनल
सोमवार के लिए सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद : हरियाणा पुलिस
चंडीगढ़, 27 अगस्त (आईएएनएस)| हरियाणा के गृह सचिव राम निवास ने रविवार को कहा कि सोमवार के लिए गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने के दौरान शुक्रवार जैसी स्थिति न पैदा हो, इसके लिए सुरक्षा बंदोबस्त पूरी तरह चाक-चौबंद कर ली गई है।
दुष्कर्म के दोषी करार दिए गए खुद को भगवान कहने वाले और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी।
राम निवास ने समाचार चैनल ‘सीएनएन न्यूज18’ से कहा, हम शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं। अराजक तत्वों के खिलाफ ढेरों मामले दर्ज किए गए हैं तथा और भी कड़ी धाराओं के तहत और मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, 10 किलोमीटर की परिधि में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। मुझे पुलिस के शीर्ष अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने इस बात का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को दुष्कर्म के दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है और सोमवार को सजा सुनाने के लिए रोहतक जेल में ही अदालत लगाई जाएगी, जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अपराह्न करीब 2.30 बजे सजा सुनाएंगे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद अकील ने बताया कि पुलिस बल की तैयारी पूरी है और कानून व्यवस्था बिगड़ने के किसी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जैसा कि शुक्रवार को हुआ था।
ज्ञात हो कि अदालत द्वारा शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद, हरियाणा और पंजाब में व्यापक हिंसा भड़क उठी, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग घायल हुए।
राम निवास ने कहा कि शुक्रवार को डेरा अनुयायियों द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों को पहुंचाए गए नुकसान की क्षतिपूर्ति डेरा की संपत्ति बेचकर की जाएगी।
नेशनल
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।
कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।
बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई