प्रादेशिक
सांसद सृंजॉय बोस का इस्तीफा, तृणमूल कांग्रेस भी छोड़ी
कोलकाता| करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में जमानत मिलने के एक दिन बाद ही तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजॉय बोस ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी और राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस हिरासत तथा जेल में 75 दिन गुजारने के बाद बुधवार को उन्हें सशर्त जमानत मिल गई। गुरुवार को उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि राज्यसभा की सदस्यता से मैंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देने का फैसला किया है। तृणमूल के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ तथा बांग्ला समाचारपत्र ‘संबाद प्रतिदिन’ के संपादक बोस ने कहा कि हिरासत के दिनों में मुझे यह बात समझ में आई कि राजनीति मेरे वश की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फैसला लेने के पीछे उनके परिवार का भी दबाव था। उनके मुताबिक, “हिरासत के दिनों में मुझे अंतत: यह अहसास हुआ कि राजनीति मेरे वश की बात नहीं है। मेरे परिवार का भी मुझपर दबाव था, खासकर मेरी पत्नी व मां का, जिनकी वजह से अंतत: मैंने यह फैसला लिया।” बोस ने हालांकि तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सांसद बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने कठिन समय में मेरे परिवार का साथ दिया। बोस को 21 नवंबर, 2014 को सीबीआई ने करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कथित तौर पर आपराधिक षडयंत्र, फंड का गलत इस्तेमाल तथा अवैध तरीके से वित्तीय फायदा पाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बोस तृणमूल के पहले वरिष्ठ नेता हैं, जिन्हें इस घोटाले में जमानत मिली है। उन्हें बुधवार को जिला तथा सत्र न्यायालय से जमानत मिली थी।
उत्तर प्रदेश
बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 37 लाख की अफीम बरामद
बरेली। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 500 ग्राम अफीम और एक स्कूटी जब्त की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गनपत और सुमित वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख 50 हजार रुपये है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अफीम को झारखंड से लाकर बरेली में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने अफीम को नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत कर इस अवैध कार्य को करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार