खेल-कूद
भारतीय हॉकी टीम के कोच ओल्टमैंस की छुट्टी
नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को कड़ा फैसला लेते हुए पुरुष टीम के मुख्य कोच रोएलेंट ओल्टमैंस को पदमुक्त कर दिया है। एचआई ने बीते 18 महीनों में टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट को अपने इस फैसले के पीछे का कारण बताया है।
एचआई द्वारा जारी बयान के अनुसार, नई नियुक्ति होने तक हाई परफॉर्मेस डायरेक्टर डेविड जॉन टीम के अंतरिम कोच के तौर पर काम करेंगे।
एचआई ने यह फैसला अपनी हाई परफॉर्मेस एंड डेवलपमेंट समिति की तीन दिन तक चली बैठक के बाद लिया है जो शनिवार को खत्म हुई।
इस बैठक में 24 सदस्यों ने हिस्सा लिया था, जिसमें चयनसमिति के अध्यक्ष हरबिंदर सिंह, और उनके साथी बी.पी. गोविंदा, वी भास्करन, थोएबा सिंह, ए.बी. सुबैया और आर.पी. सिंह शामिल थे।
इनके अलावा टीम के मौजूदा खिलाड़ी जयदीप कौर, सरदार सिंह, पी.आर. श्रीजेश, मनप्रीत सिंह भी ओल्टमैंस के साथ मौजूद थे। इनके अलावा, जुगराज सिंह, अर्जुन हलप्पा, हैंस स्टीडर, स्कॉट कोनवे, डेविड जॉन, एलेना नॉर्मेन भी शामिल थे।
एचआई के बयान में कहा गया है, इस बैठक का मकसद हाल ही में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स और यूरोप दौरे पर राष्ट्रीय पुरुष टीम के प्रदर्शन का आकलन करना था। साथ ही आने वाले टूर्नामेंट में टीम के विजयी पथ पर लौटने के लिए जरूरी कदम उठाना था।
ओल्टमैंस के मार्गदर्शन में भारत ने लंदन में खेली गई हॉकी वल्र्ड लीग सेमीफाइनल्स में छठा स्थान हासिल किया था। इससे पहले सुल्तान अजलान शाह कप में भारत को तीसरा स्थान मिला था।
रियो ओलम्पिक-2016 में टीम को आठवां स्थान मिला था हालांकि वह एशियन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने में सफल रही थी।
बयान में कहा गया है, रोएलेंट ओल्टमैंस के मार्गदर्शन में टीम ने अपनी फिटनेस में काफी सुधार किया है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। लेकिन परिणाम मायने रखते हैं और टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं देखी गई है।
एचआई ने कहा कि जॉन और चयनसमिति सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी।
बयान के मुताबिक, यूरोप दौरे पर युवा टीम के संतोषजनक प्रदर्शन के बाद यह पता चला की यह समय टीम को दोबारा बनाने का समय है।
हरबिंदर ने कहा, समिति ने एकमत से यह फैसला लिया कि हम पुरुष टीम के 2016-17 के प्रदर्शन से खुश नहीं है और एशिया कप में टीम का प्रदर्शन बेंच मार्क नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, हमें बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा जहां बीते वर्षो में हमारा अच्छा प्रदर्शन स्वाभविक नहीं बल्कि अकास्मक था। अच्छे परिणामों को हकीकत बनाने के लिए हमें कड़े फैसले लेने की जरूरत थी ताकि भारतीय हॉकी का भविष्य अच्छा हो सके।
उन्होंने कहा, मौजूदा कोचिंग एक निश्चित स्तर से आगे अच्छे परिणाम नहीं दे पा रही थी। इसलिए समिति ने एकमत से यह फैसला किया है कि तत्काल प्रभाव से इसमें बदलाव किया जाए। हालांकि बदलाव आसान नहीं होता है, लेकिन हमें आने वाले एशियाई खेलों 2018 और टोक्यो ओलम्पिक-2020 में अच्छा प्रदर्शन करना है तो ऐसे फैसले लेने होंगे।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक