Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

देश की दूसरी महिला रक्षामंत्री बनी निर्मला सीतारमण, जाने उनसे जुड़े कुछ अहम तथ्य

Published

on

Loading

पिछले कुछ दिनों से मोदी कैबिनेट में अत्याधिक तनातनी का माहौल था। पीएम मोदी आये दिन कैबिनेट में आने वाले बड़े बदलावों की चर्चा कर रहे थे। आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जब पीएम मोदी ने BRICS सम्मेलन में जाने से पहले कैबिनेट में फेरबदल कर ही दिया।

बता दें कि, इस देश में रक्षामंत्री की कमान एक बार फिर से एक महिला के हाथ दे दी गयी है। इससे पहले इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। निर्मला सीतारमण को अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्री बनाया गया है। आज मोदी कैबिनेट का तीसरी बार फेरबदल कर विस्‍तार हुआ, इसके तहत चार मंत्रियों को प्रमोशन मिला तो वहीं नौ नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया।

निर्मला कैबिनेट में अभी तक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कार्य संभाल रही थी।  निर्मला ने जेएनयू से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

भाजपा का राज दक्षिण भारतीय राज्‍यों पर अधिक है, इस लिहाज से निर्मला सीतारमण का प्रमोशन काफी अहम माना जा रहा है। उनके अलावा केरल से अल्‍फांसो कन्‍नथनम को भी इसी मिशन के तहत मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है।

2006 में भाजपा में शामिल हुईं निर्मला सीतारमण की छवि एक बौद्धिक महिला के रूप में रही है। जब भाजपा विपक्ष में थी, तब उन्‍होंने पार्टी के प्रवक्‍ता के रूप में बेहतरीन छाप छोड़ी थी।

फिर धीरे-धीरे उन्‍होंने अपनी पहचान और मजबूत बनाई और अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापारिक बातचीत एवं समझौतों में सीधे दखल देने लगीं। डोकलाम विवाद के दौरान वह हाल में ब्रिक्‍स बैठक में हिस्‍सा लेने चीन भी गई हुई थीं।

तमिलनाडु के मदुरै में जन्मीं निर्मला ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए की डिग्री ली थी।  फिर उन्होंने ‘जीएटीटी के दायरे में भारत यूरोपीय कपड़ा व्यापार’ में पीएचडी तथा एमफिल किया। बेहद सरल स्वभाव की निर्मला का पसंदीदा विषय ‘वैश्वीकरण और विकासशील देशों पर उसका असर’ था।

बता दें कि निर्मला ने उन्होने अमेरिका में वीजा नियमों में सख्ती से भारतीय कंपनियों और खासतौर पर आईटी सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रभावित होने को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की चिंता को असरदार तरीके से रखने का काम किया था।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending