नेशनल
छग : स्कूल से लापता छात्राएं भुवनेश्वर में मिली
भिलाई, 11 सितंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शकुंतला स्कूल से लापता दो नाबालिग छात्राएं अपने दोस्तों के साथ भुनेश्वर के एक लॉज में मिली हैं। पुलिस उन्हें लेकर रविवार देर शाम भिलाई पहुंची। बयान के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि दोनों नाबालिग छात्राएं 1500 रुपये लेकर घर से निकली थीं। लड़कों ने पुलिस को बताया कि दोनों नाबालिग छात्राएं उन पर भुनेश्वर चलने के लिए दबाव बना रही थी। स्टेशन पहुंचने के बाद लगातार मोबाइल पर कॉल कर रही थीं। इसलिए उन्हें भी उनके साथ जाना पड़ा।
पुलिस ने परिजनों को बुलाकर दोनों लड़कियों व लड़कों को उन्हें सौंप दिया है।
यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। एक नाबालिग छात्रा तीन दर्शन मंदिर के पास की और दूसरी हाउसिंग बोर्ड जामुल की निवासी है। दोनों साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकलीं और कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में एक परिचित के घर में साइकिल खड़ी कर कपड़े बदल कर चली गर्इं। उसके बाद देर रात उनके परिजनों ने सुपेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
टीआई ने बताया कि पुलिस को जांच में यह जानकारी मिली कि इनकी दोस्ती दो लड़कों से है। इसके बाद पुलिस उन लड़कों के मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करने में लगी हुई थी। इस दौरान लोकेशन भुनेश्वर का मिला, जिसके बाद एक टीम वहां के लिए रवाना की गई। युवकों के साथ दोनों नाबालिग एक लॉज में मिलीं, जिसके बाद उन्हें लेकर सुपेला पुलिस की टीम भिलाई लौट आई।
नेशनल
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
नागपुर। नागपुर पुलिस ने बंटी-बबली जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये कंप्यूटर वर्क की दुकान खोलने के बहाने लगभग 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार हो गए। दिल्ली के रहवासी बंटी-बबली को नागपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और नागपुर लेकर आई। आरोपी पवन कुमार और अनीता शर्मा के खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। यह दोनों मित्र है, जो कई वर्षों से ठगी में लिप्त हैं।
पहले लिए 18 पुराने लैपटॉप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नागपुर के बजाज नगर में किराए का मकान लिया। इसके बाद किराए पर दुकान लिया। इन लोगों ने एक बिजनेसमैन से पहले 18 पुराने लैपटॉप लिए और फिर 28 नए लैपटॉप ऑर्डर किए। उन्होंने व्यवसायी को तत्काल भुगतान का वादा किया और चले गए। तत्काल भुगतान का वादा करने के बाद भी आरोपियों ने रुपए नहीं दिए।
DCP लोहीत मतानी ने बताया कि,
लैपटॉप मिलने के बाद तुरंत ये लोग फरार हो गए। इन दोनों आरोपियों ने लैपटॉप के डीलर से कहा कि अगले दिन पैसे का भुगतान कर देंगे। लैपटॉप डीलर को दोनों ने बताया था कि यहां पर यह कंपनी चालू करने जा रहे हैं, इसके लिए नए लैपटॉप की जरूरत है। पुलिस ने अब तक सिर्फ 6 लैपटॉप जप्त किया है। इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को लैपटॉप बेच दिए हैं। पुलिस अब उन जगहों पर जाकर बाकी लैपटॉप जप्त करेगी।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव