Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कंगारुओं के छक्के छुड़ाने वाले हार्दिक पांड्या कभी मैगी खाकर करते थे गुजारा

Published

on

माही, हार्दिक पांड्या ,हिमांशु पांड्या, किरन मोरे , मैगी,ऑस्ट्रेलिया

Loading

चेन्नई। कंगारुओं के खिलाफ पहले वन डे में अपने बल्ले से जौहर दिखाने वाले हार्दिक पांड्या को किसी जमाने में मैगी खाकर गुजारा करना पड़ता था। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या के घर में खाने के लिए पैसा तक नहीं होता था। शुरुआती जीवन में हार्दिक पांड्या को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का छोटा कार फाइनेंस का बिजनेस था लेकिन बाद में यह बंद हो गया।

उनके पिता को क्रिकेट देखने का बहुत शौक था। पिता अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसी को ध्यान में रखकर हिमांशु पांड्या अक्सर अपने दोनों बेटों को क्रिकेट दिखाने के लिए स्टेडियम ले जाते थे। हिमांशु ने इसके बाद अपने बेटों को वडोदरा में किरन मोरे की क्रिकेट अकादमी में भेज दिया। दोनों बेटे क्रिकेट का हुनर यहां से सीखने लगे। हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह क्रिकेट सीखने के लिए सुबह-शाम केवल मैगी खाकर गुजारा करते थे क्योंकि उस समय उनके घर में पैसा नहीं हुआ करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।

उन्होंने बताया कि हमारे घर में पैसों की बहुत परेशानी हुआ करती थी लेकिन अब वह जो चाहते हैं वो खा सकते हैं। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप ऑडर फेल हो चुका था लेकिन बाद हार्दिक पांड्या ने माही के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर 118 रन की दमदार साझेदारी की।

 

 

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending