नेशनल
‘वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन अगले साल तक दोगुने होंगे’
नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव रितेश कुमार सिंह ने कहा कि मंत्रालय जल्द ही एक योजना लांच करेगी जिससे अगले साल तक वायु की गुणवत्ता की निगरानी करने वाले स्टेशनों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। इससे वायु गुणवत्ता की मापन के मानकों में भी सुधार होगा।
प्रॉस्पर्स की ओर से वायु प्रदूषण और वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में रितेश सिंह ने कहा कि मंत्रालय ने एयर क्वॉलिटी स्टैंडर्ड के बेंचमार्क के लिए 100 शहरों की पहचान की है और वहां अपना बेस्ट एक्शन प्लान लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने मंत्रालय की पहल ‘हरित दिवाली, स्वच्छ दिवाली’ के संबंध में भी सभी में मौजूद लोगों को सूचना दी। इस पहल के तहत हर दिन 200 बच्चे पर्यावरण भवन के कार्यालय परिसर में स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने वाली कई गतिविधियों में भागीदारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय दिवाली के दौरान वायु की गुणवत्ता के प्रति जागरूकता फैलाने में अत्यधिक गंभीर है। मंत्रालय जिला प्रशासन के समन्वय से दिवाली के दौरान आतिशबाजी के प्रदर्शन सीमित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाएगा।
प्रॉस्पर्स पीटीई. लिमिटेड और भारतीय प्रदूषण नियंत्रण असोसिएशन की ओर से वायु प्रदूषण के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की दूसरी सीरीज, एयर ओ थॉन में सोसाइटी फॉर इंडोर इनवॉयरमेंट की लॉन्चिंग पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव रितेश कुमार सिंह ने की। यह सोसाइटी इंडोर इनवॉयरमेंट क्वॉलिटी (आईईक्यू) पर तकनीकी ज्ञान मुहैया कराने का एक प्रमुख संसाधन है। इससे आईईक्यू को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने में कामयाबी हासिल हुई, राष्ट्रीय नीतियों पर प्रभाव पड़ा, आईईक्यू के नियमों और मानकों को स्थापित किया गया। इससे विभिन्न भागीदारों को एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर लाने में कामयाबी हासिल हुई और सामूहिक रूप से समग्र समाधान विकसित किए गए।
पर्यावरण प्रबंधन सेंटर के अध्यक्ष डॉ. प्रसाद मोदक ने कहा, आज अंदरूनी और बाहरी वायु प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय है। भारत में इनडोर एयर क्वॉलिटी की न तो निगरानी की जाती है और न ही उनका नियमन किया जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए हमें भागीदार या स्टेकहोल्डर जैसा नजरिया अपनाना चाहिए, जिसमें वायु की गुणवत्ता के सुधार के लिए विचार-विमर्श या इसमें सक्रिय रूप से भागीदारी की जरूरत पड़ती है।
आईआईटी दिल्ली के प्रोफेयर डॉ. मुकेश खरे ने कहा कि द सोसाइटी ऑफ इंडोर एनवॉयरमेंट (एसआईई) एक शानदार शुरुआत है, जो हमें राष्ट्रीय स्तर का मंच मुहैया कराती है। इस मंच से इंडस्ट्री के तमाम स्टेक होल्डर्स या भागीदार भारत में इनडोर एयर क्वॉलिटी को सुधारने की दिशा में साथ मिलकर काम कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद21 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट21 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश