Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लोकल खिलाड़ियों का जलवा

Published

on

Loading

डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप

लखनऊ। सर्वोच्च वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह, अमोलिका सिंह, समृद्धि सिंह, श्रुति मिश्रा, शिवांगी व तनीषा सिंह ने कोर्ट पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन एक से ज्यादा वर्गो के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
योनेक्स सनराइज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में शुरू हुई पांच लाख की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में अभियांश सिंह ने पुरूष सिंगल्स व मिक्स डबल्स, समृद्धि सिंह ने महिला डबल्स व मिक्स डबल्स, अमोलिका सिंह ने महिला डबल्स व महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की। शिवांगी व तनीषा की जोड़ी ने महिला डबल्स के साथ महिला सिंगल्स के भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया।
वहीं बरेली की सारा नकवी ने भी महिला डबल्स, मिक्स डबल्स व महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि अर्षलान नकवी ने पुरूष सिंगल्स में जीत दर्ज की।
आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पुरूष सिंगल्स में सर्वोच्च वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह ने लखनऊ के अरूणांशु पात्रा को 21-18, 21-15 से हराया। मिक्स डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में अभियांश व श्रुति मिश्रा की सर्वोच्च वरीय जोड़ी को वाकओवर मिला। मिक्स डबल्स में समृद्धि सिंह व कपिल चौधरी की दूसरी वरीय जोड़ी ने आगरा के अनुभव सक्सेना व राधा ठाकुर को 21-12, 21-11 से एवं महिला डबल्स में समृद्धि सिंह व श्रुति मिश्रा की सर्वोच्च वरीय जोड़ी ने मुरादाबाद की निधि व संध्या गौर को 21-1, 21-0 से हराया। महिला सिंगल्स में यूपीबीए की अमोलिका सिंह ने यूपीबीए की मान्या मेहता को 21-6, 21-9 से हराया जबकि महिला डबल्स में अमोलिका सिंह व तपस्विनी सामंत राय की जोड़ी ने मेरठ की अंजलि व नैना कौशिक को 21-6, 21-13 से हराया। महिला डबल्स में शिवांगी व तनीषा की जोड़ी ने कौशाम्बी की देविका व हिना मिश्रा को 21-6, 21-13 से हराया। बरेली की सारा नकवी ने महिला सिंगल्स में आगरा की राधा ठाकुर को 21-7, 21-8 से हराया जबकि महिला डबल्स में सारा व आराध्या कुशवाहा ने राधा ठाकुर व सिमरन चौधरी (आगरा व मुरादाबाद) करे 21-9, 19-21, 21-19 से हराया। मिक्स डबल्स में सारा व फैज हदीस खान की जोड़ी को वाकओवर मिला।

आज खेले गए अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैंः-

महिला डबल्सः मान्या मेहता व सानिया जोषी (यूपीबीए) ने दीक्षा व निशा (हापुड़) को 21-7, 21-4 से, शैलजा शुक्ला व सोनाली दुबे (यूपीबीए) ने इलाहाबाद की काकुली झा व ऋचा यादव को 21-8, 21-15 से हराया जबकि अनीषा पटेल व निधि सहदेव (मेरठ) तथा चंचल व राधिका (गाजियाबाद) को वाकओवर मिले।

मिक्स डबल्सः तीसरी वरीय तुषार गगनेजा व तनीषा (यूपीबीए) ने प्रिंकल राठी व उपासना राठी (मेरठ) को 15-21, 21-8, 21-10 से, चौथी वरीय तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय (यूपीबीए) ने गोपी चंद व प्रिया कुशराम (कानपुर) को 21-11, 21-9 से, हिशाम अजीज व रूद्रानी जायसवाल (वाराणसी) ने मोक्ष सारस्वत व सादिया खान (लखनऊ) को 21-13, 21-9 से हराया।

पुरूष सिंगल्सः सिद्धार्थ मिश्रा (यूपीबीए) ने विनीत तोमर (आगरा) को 21-11, 21-14 से, राजन यादव (यूपीबीए) ने शुभम आनंद प्रथम (बरेली) को 21-8, 21-12 से, अर्षलान नकवी (बरेली) ने महेंद्र कुमार (इलाहाबाद) को 19-21, 21-17, 21-13 से, अंसल यादव (वाराणसी) ने अंकित कुमार (लखीमपुर) को 21-10, 21-11 से, शांतनु शर्मा (यूपीबीए) ने विवेक कुमार (आगरा) को 21-16, 21-10 से, प्रतीक श्रीवास्तव (यूपीबीए) ने तौसीफ अंसारी (आरडीएसओ) को 21-18, 21-14 से एवं दूसरी वरीय सिद्धांत सालार (यूपीबीए) ने प्रज्ञान पाल (लखनऊ) को 21-9, 21-14 से हराया।

महिला सिंगल्सः सर्वोच्च वरीय तनीषा सिंह (यूपीबीए) ने प्रिया अग्रवाल (कौशाम्बी) को 21-4, 21-6 से, सोनिया राजपूत (लखनऊ) ने अंतोशिका राज (इलाहाबाद) को 21-13, 21-9 से, मानसी सिंह (यूपीबीए) ने आराध्या कुशवाहा (आगरा) को 29-27, 21-9 से, शैलजा शुक्ला (यूपीबीए) ने रिचा यादव (इलाहाबाद) को 21-8, 21-18 से, शिवांगी सिंह (यूपीबीए) ने सोनाली दुबे (यूपीबीए) को 21-12, 22-20 से  एवं दूसरी वरीय सिमरन चौधरी (मुरादाबाद) ने साइमा अख्तर (इलाहाबाद) को 21-19, 21-9 से हराया।


पुरूष डबल्सः
 सर्वोच्च वरीय बृजेश यादव व कपिल चौधरी (यूपीबीए) ने सक्षम अवस्थी व शुभम सिंह (नोएडा व महराजगंज) को 21-11, 21-14 से, अंकित तिवारी व संजीव मल (गोरखपुर) ने हेमंत कुमार व सुमंत मारवाह को 21-13, 21-12 से, अंसल यादव व तुषार शर्मा (वाराणसी व यूपीबीए) ने अभय मोटवानी व तापस शुक्ला को 21-8, 21-14 से, शांतनु शर्मा व शुभम यादव (यूपीबीए) ने दीपक मिश्रा व उत्कर्ष चौधरी (बरेली) को 21-12, 21-16 से एवं विकास करमचंदानी व विवेक कुमार (आगरा) ने शुभम शर्मा व विजय कुमार को 21-9, 21-13 से हराया।
डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चौंपियनशिप  में कल 30 सितम्बर को फाइनल मुकाबले योनेक्स सनराइज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में दोपहर दो बजे से खेले जायेंगे जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 30 सितम्बर को शाम चार बजे होगा।

खेल-कूद

आईपीएल ऑक्शन 2025 : पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत पर उड़े 27 करोड़ रुपये, बने सबसे महंगे खिलाड़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने शायद अपना नया कप्तान भी चुन लिया है। चंद मिनट पहले ही पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जो आईपीएल की सबसे बड़ा बोली का रिकॉर्ड भी था।

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

2016 में फाइनल तक पहुंची अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल में हाथों-हाथ एंट्री दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 2016 से 2022 तक उन्होंने लगातार दिल्ली की ओर से दम दिखाया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 128 उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो उन्होंने 2018 में बनाया था।

Continue Reading

Trending