Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने सरेंडर से पहले किया गिरफ्तार

Published

on

डेरा सच्चा सौदा, राम रहीम, बलात्कार, हनीप्रीत, हरियाणा पुलिस, हरियाणा पुलिस

Loading

राम रहीम की बेटी की कोर्ट से मांगेंगे रिमांड : कमिश्‍नर

डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को बलात्कार के आरोप में दोषी करार दिये जाने के बाद हनीप्रीत पुलिस की चंगुल में आ ही गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार कर उसे हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है।

हनीप्रीत 38 दिनों से फरार चल रही थी और उसे राम रहीम की मुंह बोली बेटी कहा जाता है। वहीं, इससे पहले हनीप्रीत मीडिया के सामने आई थी और उसने पुलिस के सामने सरेंडर करने की बात कही थी।

उधर पुलिस ने उसे सरेंडर से पहले ही गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली थी। हरियाणा पुलिस ने पंचकुला के सेक्टर-1 स्थित कोर्ट कांप्लेक्स की ओर जाने वाली सभी रास्तों को सील कर दिया था। आपको बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप है।

वहीं, इससे पहले हनीप्रीत की दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो गई थी। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि हनीप्रीत उर्फ प्रियंका सीबीआई अदालत में आत्‍मसमर्पण करेंगी या फिर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करेंगी।

हरियाणा पुलिस को सोमवार रात यह सूचना मिली थी कि हनीप्रीत दिल्ली में है और वह मंगलवार को पंचकुला की सीबीआई अदालत में सरेंडर करेंगी।

मंगलवार सुबह डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाकर हनीप्रीत को अदालत में सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम सुबह ही कर लिए थे।

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending