Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

30 कमांडो करेंगे केजरीवाल की सुरक्षा

Published

on

arvind-kejriwal-security

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता निर्वाचित होने के बाद जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी, जिसमें 30 सशस्त्र कमांडो होंगे।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी, जिसमें दिल्ली पुलिस के सशस्त्र कमांडो होंगे। उनकी संख्या करीब 30 होगी। उनकी तैनाती केजरीवाल के विधायक दल के नेता चुने जाने के तुरंत बाद होगी। प्रोटोकॉल के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। सुरक्षा में तैनात होने वाले कमांडो की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

केजरीवाल इस वक्त दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित अपने निजी आवास में रहते हैं और उनकी सुरक्षा में 12 पुलिसकर्मी लगे हैं। एक सुरक्षा वाहन भी उनके लिए तैनात रहता है। हालांकि इसको लेकर केजरीवाल कई बार विरोध दर्ज कराते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि ये सुरक्षाकर्मी उनकी जासूसी करते हैं।

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending