अन्तर्राष्ट्रीय
भारत प्रवासियों के साथ संबंध मजबूत करने का इच्छुक : कोविंद
अदिस अबाबा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रवासी भारतीयों से ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) जैसे योजनाओं का प्रयोग करने व इनसे लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत प्रवासी भारतीयों के साथ संबंध मजबूत करने का इच्छुक है। कोविंद ने इथोपिया में बुधवार को प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, हमारी सरकार विदेशों में रह रहे हमारे लोगों के साथ संबंध मजबूत करने की इच्छुक है।
उन्होंने कहा, नई योजनाएं शुरू की गई हैं और पुरानी को सरल बनाया गया है। आपको (प्रवासी) ओसीआई कार्यक्रम से निश्चित ही फायदा उठाना चाहिए। यह आपको आपके पूर्वजों के धरती से हमेशा के लिए जोड़ देगा।
कोविंद अपनी अफ्रीका यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को जिबूती से यहां पहुंचे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है।
विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इथोपिया में भारतीय समुदाय की संख्या लगभग 5,000-6,000 के बीच है। इथोपिया के 30 विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में लगभग 25,00 भारतीय अकादमिक शैक्षणिक कार्य में संलिप्त हैं।
कोविंद ने कहा कि हमारी सरकार हमारे विदेश में बसे समुदाय के साथ निरंतर और सक्रिय सहभागिता चाहती है।
उन्होंने कहा, इस सहभागिता का उद्देश्य भारत में हो रहे परिवर्तनकारी बदलाव के साथ सहज होने के लिए अवसर प्रदान करना है। प्रवासियों के साथ बातचीत का उद्देश्य भी आपको प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है जिससे आप भारत के वृद्धि एवं विकास में सहभागी बन सकें और अपनी मातृभूमि को सहयोग पहुंचा सकें। मैं आपसे इसमें शामिल होने और भागीदार बनने का अनुरोध करता हूं।
राष्ट्रपति ने कहा कि इथोपिया,भारत के जैसा ही विविधिता पूर्ण देश है, जहां कई भाषा, विविध व्यंजन, नृत्य, संगीत हैं।
उन्होंने कहा कि भारत और इथोपिया दोनों के पास नौजवान जनसंख्या है। उन्होंने सलाह दी कि भारतीय समुदाय को इथोपिया के नौजवानों से संपर्क स्थापित करने के लिए विशेष प्रयास करना चाहिए।
कोविंद ने कहा कि इससे उन्हें विचार उत्पन्न करने में सहयोग मिलेगा जो अच्छी दुनिया के लिए उपाय उपलब्ध कराएगा। इससे पर्यावरण बदलाव से निपटने या लोगों को कुशल बनाने में सहायता मिलेगी।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई