अन्तर्राष्ट्रीय
भूटान के बीज बैंक से मिलेगी खाद्य सुरक्षा
थिंपू| जलवायु परिवर्तन के कारण खाद्य सुरक्षा पर मंडरा रहे खतरे से निपटने में भूटान अपने सशक्त बीज बैंक के बल पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यहां चावल की ऐसी 300 किस्में हैं, जिन्होंने विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों में खुद को जीवित रखा है।
भूटान के राष्ट्रीय पर्यावरण आयोग (एनईसी) के सचिव उग्येन शेवांग नेकहा, “हमारा राष्ट्रीय जीन बैंक निश्चित रूप से जलवायु परिवर्तन से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि उसके पास सभी स्वदेशी किस्म के बीज हैं। उदाहरण के लिए 300 से अधिक चावल की किस्में हैं और मक्के और अन्य प्रमुख फसलों की भी कई किस्में हैं।”
उन्होंने कहा, “स्थानीय किस्में अधिक मजबूत होती हैं, क्योंकि वे समय की परीक्षा पर खरे उतरे हैं और बर्फीले, ठंडे अैर गर्म कई तरह की स्थानीय मौसमी परिस्थितियों से गुजरे हैं।”
वह ‘वैश्विक जलवायु परिवर्तन : जोखिम घटाना और लचीलापन बढ़ाना’ विषय पर एशिया-पैसिफिक नेटवर्क (एपीएन) फॉर ग्लोबल चेंज रिसर्च और भूटान सरकार द्वारा आयोजित एपीएन द्वितीय विज्ञान नीति वार्ता, दक्षिण एशिया के इतर मौके पर बोल रहे थे।
जीन बैंक की स्थापना 2005 में हुई थी और उसके पास 1,268 प्रकार के अनाज, फलियां, तिलहन तथा सब्जियां पंजीकृत हैं।
शेवांग ने बतया कि भूटान ने जीन संवर्धित फसलों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी है।
आधिकारिक अनुमान के मुताबिक देश में 350 किस्म की के चावल, 40 से अधिक प्रकार का मक्का, 24 प्रकार के गेहूं और 30 प्रकार के जौ की किस्में मौजूद हैं।
भूटान में भी जलवायु परिवर्तन के प्रभाव देखे जा रहे हैं। इन प्रभावों में हिमनद के अचानक पिघलने से पैदा होने वाली बाढ़, अनिश्चित मानसून जैसे संकेत शामिल हैं।
1994 में हिमनद के अचानक पिघलने की वजह से आई बाढ़ के कारण 94 परिवार प्रभावित हुए थे और 16 टन अनाज बह गया था।
इसके दो साल बाद फफूंदी के कारण 80 फीसदी चावल बर्बाद हो गया था।
भूटान के कृषि और वन मंत्रालय के उप प्रमुख तेंजिन द्रुग्येल ने आईएएनएस से कहा, “2004 में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन देखा गया। नए प्रकार के कीड़े और रोग का सामना करना पड़ा।”
कृषि और वन मंत्रालय के सेक्टर एडेप्टेशन ऑफ प्लान ऑफ एक्शन (एसएपीए) के मुताबिक 2050 तक भूटान को तापमान में 3.5 डिग्री वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा बारिश में काफी वृद्धि हो सकती है।
‘कम्युनिटी पर्सपेक्टिव्स ऑन द ऑन-फार्म डावर्सिटी ऑफ सिक्स मेजर सीरियल्स एंड क्लाइमेट चेंज इन भूटान’ रिपोर्ट में कहा गया हैकि पारंपरिक किस्मों पर शोध किया जाना चाहिए।
यह रिपोर्ट 27 जनवरी को प्रकाशित हुई थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश