Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रिंकू सिंह का नाबाद शतक भी नहीं टाल सका यूपी की हार

Published

on

Loading

महाराष्ट्र ने यूपी को 31 रन से किया पराजित

लखनऊ। रिंकू सिंह के नाबाद 122 रन की धांसू पारी के बावजूद मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ 31 रन की करारी हार झेलनी पड़ी है। इस तरह से मौजूदा सीजन में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम को एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर हार का मुंह देखना पड़ा है। मैच के चौथे दिन मेहमान टीम महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 282 रन पर घोषित कर दी थी। इस तरह से यूपी को यह मुकाबला जीतने के लिए 324 रन की जरूरत थी लेकिन उसकी पूरी टीमम 68 ओवर में 292 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

 

मेजबान टीम की तरफ से रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंद पर 122 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में रिकू सिंह ने 13 चौके और दो गगन चुम्बी छक्के भी लगाए। हालांकि एक समय लग रहा था कि यूपी यह मुकाबला अपने नाम कर लेंगा लेकिन खुराना ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लेकर यूपी के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

दूसरी पारी में यूपी की तरफ अक्षदीप नाथ ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 79 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। मेजबान टीम के कप्तान सुरेश रैना दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पांच रन के स्कोर पर चलते बने। महाराष्ट्र ने इस मुकाबले को जीतकर छह अंक हासिल कर लिए जबकि यूपी को कोई भी अंक नहीं मिला है। इस तरह से मेजबान यूपी की टीम अंक तालिका में छठवें नम्बर पर पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे मुकाबले के अंतिम दिन मेहमान टीम महाराष्ट्र ने कल के स्कोर चार विकेट पर 256 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन सौरभ कुमार ने जल्द ही दो करारे झटके देते हुए मेहमान टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। रोहित मोटवानी (34) और एनएस शेख (32) रन बनाकर सौरभ कुमार का शिकार बने। इसके बाद महाराष्ट्र ने अपनी पारी बहुत जल्द घोषित करते हुए यूपी को 324 रन का लक्ष्य दिया। यूपी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था लेकिन उसे भी तेजी से दो झटके केवल 34 रन पर लग गए। अलमास (03) और शौकत (07) रन के स्कोर पर पावेलियन लौट गए। इसके बाद लगा यूपी बेहद आसानी से यह मुकाबला हार जायेगा लेकिन रैना ने अपने से पहले अक्षदीप नाथ को बल्लेबाजी करने को भेजा।

यह भी पढ़े  : धोनी ने पहली बार स्पॉट फिक्सिंग पर खोला अपना मुंह, जानें- क्या है सच्चाई

अक्षदीप नाथ ने वन डे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र गेंदबाजों पर दबाव बनाया। शिवम चौधरी (35) के आउट होने के बाद रैना एक बार फिर बल्ले से कमाल नहीं कर सके और खुराना की गेंद पर पांच रन के योग पर चलते बने। इसके बाद रिकू सिंह ने अक्षदीप नाथ के साथ मिलकर यूपी की पारी को सभालते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। ऐसा लग रहा था यूपी इस मुकाबले को जीत सकता है तभी अक्षदीप नाथ 79 रन की पारी का अंत खुराना ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद रिकू सिंह ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया लेकिन एक तरफ से फिर लगातार विकेट गिरना शुरू हो गया। सौरभ सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। महाराष्ट्र की गेंदबाजी के आगे एकलव्य और इम्तियाज अहमद तथा अंकित राजपूत खाता तक नहीं खोल पाये। इस तरह से यूपी की पूरी टीम 292 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस हार से यूपी के अगले दौर में पहुंचने की सम्भावना को तगड़ा झटका लगा है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending